अयोध्या ! नवागत एसएसपी की नई पहल,फरियादियों को थाने में पहले मिलेगा जलपान फिर होगी समस्या का समाधान
नवागत एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में स्थापित किये जा रहे हेल्प डेस्क,पटरंगा सहित सीओ सर्किल रुदौली के तीनों थानों में बनाये गए हेल्प डेस्क।
पटरंगा(अयोध्या) ! जी हां चौकिए नही ! जिले में अब पुलिस का रवैय्या बदल रहा है।अब कोई भी समस्या हो तो थाने जाने से डरे नही।बल्कि पूरे निडरता के साथ थाने वहां पहुंचने पर अब पुलिस की डांट नही बल्कि शिष्टाचार मिलेगा।क्योंकि जिले के नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने कुछ ऐसी नई पहल शुरू की है।जिसके तहत फरियादियों को थाने पहुंचते ही वहां की पुलिस पहले जलपान करायेगी फिर आपकी समस्या का समाधान करेगी।और इसके लिये एसएसपी ने जिले का चार्ज संभालते ही सभी थानाध्यक्षों थाने में एक आगंतुक हेल्प डेस्क खोलने का सख्त निर्देश दिया था।एसएसपी के निर्देश पर बुधवार को पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष सिंह की मौजूदगी में विधिवत हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।हेल्प डेस्क पर गुड़ के अलावा ठंडा पानी भी रखा हुआ था।जिसके बगल एक डस्टबिन भी रखा हुआ था।बुधवार को हेल्प डेस्क अधिकारी रही रागिनी चौहान ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर स्थापित इस हेल्प डेस्क पर थाने में आने वाले सभी आगंतुक/फरियादियों को सबसे पहले आना होगा।जिन्हें पहले जलपान कराया जाएगा फिर उनकी समस्या सुनी व रजिस्टर पर नोट की जाएगी।साथ ही फरियादी की समस्या का निस्तारण व कृत कार्रवाई भी रजिस्टर पर अंकित किया जाएगा।थाने पहुंचे ग्राम प्रधान नसीम अहमद खां प्रभात वर्मा अम्बिका यादव आदि लोगों ने कहा कि एसएसपी द्वारा शुरू की गई नई पहल बहुत ही अच्छी है।इस पहल से जहां पुलिस व जनता के बीच अच्छा सम्बन्ध स्थापित होगा।वही लोगों का पुलिस पर भरोसा भी बढ़ेगा।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने भी एसएसपी के नई पहल को बहुत ही अच्छा प्रयास बताया।सीओ रुदौली धर्मेन्द्र कुमार ने बताया एसएसपी के निर्देश पर सर्किल के तीनों थानों मवई पटरंगा रुदौली में हेल्प डेस्क स्थापित कर पहले जलपान फिर समस्या का समाधान व्यवस्था शुरू करवा दी गई है।
SSP ने जारी किया नंबर,अब घर बैठे कर सकते हैं शिकायत
नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने अपराध को कम करने की कवायद शुरू करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों को एक व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराया है जिसपर कोई भी किसी भी तरह की शिकायत कर सकता है।शोशल मीडिया पर वायरल प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि अगर आपके थाना क्षेत्र में आपको अवैध गतिविधियों में किसी व्यक्ति की संलिप्तता प्रतीत होती है, तो आप व्हाट्सएप नम्बर 7088674000 पर तत्काल अवगत करायें।जिससे अयोध्या पुलिस द्वारा आप सभी को हर प्रकार की सुरक्षा/सहायता उपलब्ध कराई जा सकें। आपके द्वारा दी गई सूचना को गोपनीय रखते हुए त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
गांव गांव चिपकाए जा रहे पोस्टर व दीवारों पर लिखाये जा रहे नंबर।
एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले की पुलिस गांव गांव महिला जागरूकता के पोस्टर व पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों के मोबाइल नंबर जगह जगह दीवारों पर लिखवा रहे है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अब थाना क्षेत्र के लगभग सौ स्थानों पर वॉल पेंटिंग कराकर अधिकारियों के मो0 न0 लिखवाए गए साथ ही महिला जागरूकता सम्बन्धी 50 पोस्टर दीवारों पर चिपकाए जा चुके है।