रुदौली में दर्जनों सोलर लाइट खराब,सामाजिक कार्यकर्त्ता एखलाख रजा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
सतीश यादव-ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या:-रुदौली नगर में लंबे अरसों से खराब सोलर लाइटों को नगर पालिका द्वारा दुरुस्त ना करवाने से नाराज़ सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा ने पालिका प्रशासन की शिकायत मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर की है,ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद रुदौली द्वारा क़रीब दो वर्ष पहले शहर के हर वार्ड में सैकड़ो सोलर स्ट्रीट लाइटें लगवाई गयी थी जो मात्र पाँच से छह महीनों में ही खराब होनी शुरू हो गई थी, इस वक़्त नगर में लगी नब्बे फीसदी सोलर लाइट एक अरसे से खराब अवस्था मे है अधिकतर लाइटों के बैटरे और सोलर पैनल तक गायब हो चुके है लेकिन नगर पालिका प्रशासन इसको दुरुस्त करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा, इस सम्बन्ध में एखलाक राजा ने बताया कि अधिशासी अधिकारी से फोन पर वार्ता हुई थी, उन्होंने उक्त समस्या संज्ञान में ना होने की बात कही, जबकि मज़े की बात तो ये है कि नगर पालिका परिषद के मुख्य द्वार पर लगी सोलर लाइट की एलईडी ही गायब हो गई लेकिन नगर पालिका प्रशासन आँख बंद किये हुए है, सामाजिक कार्यकर्ता एखलाक राजा का कहना है कि अधिशासी अधिकारी के जवाब से संतुष्ट ना होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल पर नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग को संबोधित ऑनलाइन आवेदन पत्र भेजा है जिसमे उन्होंने सोलर लाइट दुरुस्त करवाने की माँग के साथ ठेकेदार द्वारा सोलर लाइट की निर्धारित देखरेख की अवधि में लाइट ना दुरुस्त करने पर उसके विरुद्ध वा लापरवाही बरतने वाले संबंधित अधिकारी को भी दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की माँग की है!