अयोध्या : गिरजा कुंड में डूबकर तीन बच्चों की मौत,गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला
अयोध्या ! जिले स्थित गिरजा कुंड में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने तीनों शवों को कुंड से बाहर निकाल लिया है। काफी देर मशक्कत के बाद तीनों किशोरों की पहचान हो सकी। हादसे को लेकर घटनास्थल पर कोहराम मच गया। गांव वालों ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस को भी गांव वालों ने ही सूचना दी। सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
ये है पूरा मामला
मामला जनौरा के गिरिजा कुंड को पक्का तालाब का है। गर्मी के दिनों में जनौरा और आसपास के लोग कुंड में स्नान करने के लिए प्राय: आते-जाते हैं। बुधवार को गिरिजा कुंड में कुछ किशोर स्नान कर रहे थे। तभी उनके डूबने का शोर सुन कर गांव वाले कुंड पर पहुंच गए। डूब रहे किशोरों को बचाने का प्रयास शुरू हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गुप्तारघाट से गोताखोरों को बुला कर डूबे किशोरों को खोजने का प्रयास किया।जनपद में तेजतर्रार पुलिस कर्मियों में गिने जाने वाले कांस्टेबल जितेंद्र सरोज कुंड में डूबे बच्चों को निकालने के सबसे पहले कूदे।और तीन अन्य गोताखोरों के साथ मिलकर जब तक तीनो किशोरों को बाहर निकलते तब देर हो चुकी थी।हालांकि आनन-फानन में पुलिस तीनों किशोरों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीओ सिटी ने बताया कि एक किशोर की पहचान नाका चुंगी निवासी वंशराज के 18 वर्षीय पुत्र राहुल के रूप में हुई है। दूसरा मृतक कुणाल पुत्र राजितराम रौनाही थाना क्षेत्र के धन्नी का पुरवा निवासी है, जो पहाडग़ंज में अपने मामा रामअवतार यादव के यहां रहता था। तीसरे किशोर की पहचान प्रखर पुत्र ङ्क्षवदेश्वरी प्रसाद जायसवाल निवासी बल्लाहाता के रूप में हुई है। कुणाल जींस व टीशर्ट पहने हुए था, इससे आशंका है कि डूब रहे राहुल और प्रखर को बचाने के प्रयास में वह भी कुंड में डूब गया।