अयोध्या ! एसएसपी आशीष तिवारी की अनूठी पहल से अपनों से दूर रहकर भी अपनों का प्यार बटोरती खाकी।
अयोध्या ! एसएसपी आशीष तिवारी की अनूठी पहल से अपनों से दूर रहकर भी अपनों का प्यार बटोरती खाकी।
पुलिसकर्मियों की परिवार से दूरियों के चलते होने वाले मानसिक तनाव को कम करने के लिए थानों में मनाया पुलिसकर्मियो का जन्मदिन,एसएसपी आशीष तिवारी ने दी जन्मदिन की शुभकामनायें।
अयोध्या ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले विभिन्न अभियानों एवं कार्रवाहियों से इतर पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ड्यूटी की चिन्ता एवं थकान से मुक्त करने एवं उनका मनोबल बनाये रखने के दृष्टिगत माह में 01 दिवस उनका जन्मदिन सम्बन्धित थानों में मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।अपने घर-परिवार से दूर रहकर आम जनमानस की सुरक्षा एवं सहयोग की भावना के साथ कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों जो कभी अपना जन्मदिन तक नहीं मना पाते है, उन सभी का उच्च मनोबल बनाये रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अब से हर महीने थानों में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का जन्मदिन पड़ता है उन सभी पुलिसकर्मियों को जन्मदिन मनाया जायेगा।सम्बन्धित थाना प्रभारी केक मंगवाकर शाम के समय जन्मदिन वाले कर्मियों सहित थाने पर उपस्थित समस्त कर्मियों के साथ जन्मदिन मनायेंगे।थाना प्रभारी सम्बन्धित थाने के मेस में भी पुलिस कर्मियों के लिये विशेष व्यंजन बनवाएंगे तथा साथ में बैठकर भोजन भी करेंगे।उक्त आदेश के क्रम में बुधवार की शाम जनपद के समस्त थानों पर शायंकाल 06.00 बजे से 09.00 बजे के मध्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण का जन्मदिन मनाया गया।उक्त अवसर पर थाना प्रभारियों द्वारा केक मंगाकर काटा गया एवं सम्बन्धित कर्मचारियों के साथ बैठकर भोजन भी किया गया।थाना कैन्ट में किये गये आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने प्रतिभाग किया।तथा अन्य थानों पर थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।उक्त अवसर पर थानों के मेस में विशिष्ट व्यंजन बनाये गये। इस आयोजन से अधिकतर सभी पुलिसकर्मी उत्साहित नजर आये और अपनत्व भावना का एहसास हुआ।इस आयोजन पर “प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट नितीश श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान पहली बार इस तरह का आयोजन देखा है।सभी के साथ बैठकर खाना खाने व जन्मदिन पार्टी में शरीख होकर बहुत ही अच्छा लगा।इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूँ।थाना कैण्ट महिला कांस्टेबल सोनम यादव जिनका आज जन्मदिन था ने कहा कि वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बहुत ही शुक्रगुजार हैं।जिनकी वजह से पहली बार इस तरह जन्मदिन मनाने को मौका मिला।महिला आरक्षी अंजना सरोज ने कहा कि इस आयोजन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का बहुत-बहुत शुक्रिया,बहुत एन्जाय किया अपनों दूर रहकर अपनापन मिला” एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद कर अपनी खुशी का इजहार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिन पुलिसकर्मियों को जन्मदिन इस महीने है सभी को जन्मदिन की शुभकामनायें दीं गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि ड्यूटी एवं विभिन्न प्रकार की अन्य परेशानियों के कारण पुलिसकर्मियों में मानसिक अवसाद एवं थकान उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण वे अपना कार्य बेहतर तरीके से नहीं कर पाते हैं। इस प्रकार के आयोजन से उनके मानसिक अवसाद को कम किया जा सकेगा एवं वे अपने कार्य को पूरे मनोयोग के साथ बेहतर तरीके से करते हुये अच्छे परिणाम दे सकेंगे।इन्होंने बताया गया कि वर्तमान परिवेश में पुलिस का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण एवं जोखिम भरा है,जिसके लिये पुलिसकर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ एवं सतर्क रहना अतिआवश्यक है, जिसके लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन कराये जाने की आवश्यकता है।