अयोध्या ! यहां गरीब कन्याओं ने और मजबूत कर दिया हिन्दू-मुस्लिम के बीच की डोर[डा0 विनोद मिश्र की रिपोर्ट]
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक ही मंच पर जीवन भर के लिए एक-दूजे के हुए दो सौ से अधिक जोडे कायम हुई मिसाल,गवाह बना शुजागंज के परिषदीय में मौजूद हजारों लोग
रुदौली(अयोध्या) ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही हिन्दुत्व के लिए जाने जाते हैं।लेकिन गरीब कन्याओं के ब्याह के लिए उनकी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही मंच पर हिन्दू-मुस्लिम कन्याएं वैवाहिक बंधन में बंध गईं। इन गरीब कन्याओं ने हिन्दू-मुस्लिम के बीच के डोर को और मजबूत करते हुए गंगा-जमुनी तहजीब को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।इसका गवाह बने रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव व डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी सहित पूरा प्रशासनिक अमला।
गुरुवार को रुदौली ब्लॉक क्षेत्र के शुजगंज में सामूहिक विवाह में न सिर्फ हिन्दू गरीब कन्याओं की शादी संपन्न हुई।बल्कि मुस्लिम पर्दानशीन कन्याओं का निकाह भी हुआ। बाद में एक ही मंच पर जयमाला भी पहनाया गया। इस दौरान विधायक रामचंद्र यादव स्वयं पुष्प वर्षा कर ही रहे थे।
पूरा प्रशासनिक अमला घराती की वेष में फूल बरसा रहा था।इतना ही नहीं अंबेडकरनगर की प्रदिद्ध गायिका प्रतिमा यादव अपनी छोटी बहन संग वैवाहिक गीतों से समां बांधे हुई थी।यहां सौ से अधिक जिन वर-वधुओं का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ।उसमें आधा दर्जन से अधिक मुस्लिम वर-वधू भी शामिल थे।अंत में विधायक ने सरकार की ओर से दान स्वरूप में सामग्री दान प्रदान किया और वर-वधुओं को खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया।इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का बखान किया। बोले, शहर की भांति अब गांवों के गरीब परिवारों को सामूहिक विवाह समारोह में अपनी बेटियों को वैवाहिक रस्मों में बांधने में बेहिचक आगे आना चाहिए।सरकार का पूरा फोकस गरीबों व किसान पर है।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत रुदौली विकास खंड के शुजागंज उच्च प्राथमिक विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एक सौ एक गरीब कन्याओ का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्य हुआ।कार्यक्रम में मौजूद आठ मुस्लिम जोड़ो का विवाह निकाह द्वारा कराया गया।
बता दे कि बुधवार को रुदौली विधायक व सार्वजनिक उपक्रम सभापति रामचंद्र यादव की देखरेख में उच्च प्राथमिक विद्यालय शुजागंज के प्रांगण में रुदौली व मवई क्षेत्र की एक सौ एक गरीब कन्याओ का विवाह संपन्न हुआ।क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगो की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।विवाह समारोह में शामिल परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले ही की जा चुकी थी।डीसी मनरेगा/खंड विकास अधिकारी नागेंद्र मोहन त्रिपाठी एक दिन पूर्व से ही कार्यक्रम स्थल पर मौजूद होकर तैयारियो का जायजा लेते रहे।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यकम में शामिल सरिता पुत्री रामखेलावन,शिमला पुत्री गोपीचंद,मीनादेवी पुत्री हरिराम,पूजा पुत्री बसंत लाल,रामलली पुत्री शिवकुमार,जनकलली पुत्री बलकरण,शालनी वर्मा पुत्री राजेंद्र वर्मा,राजकुमारी पुत्री रामबक्स,मोनी पुत्री रामफेर,मनीषा पुत्री रामतीर्थ,ललिता पुत्री जगदेव प्रसाद,नीतू यादव पुत्री कालीचरण,मंजू कुमारी पुत्री रामनरेश,रीमा पुत्री गंगा बक्स,आरती पुत्री पाटनदीन,चाँदनी पुत्री सहजराम सहित एक सौ एक कन्याओ का विवाह वैदिक रीतिरिवाज से सम्पन्य हुआ।विधायक श्री रामचंद्र ने सभी विवाहित जोड़ो को आशीर्वाद देने के साथ ही उपहार स्वरूप समान भेंट कर विदाई दी।उन्होंने योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री माननीय योगी जी द्वारा गरीब कन्याओ के विवाह हेतु चलाई गई इस योजना के माध्यम से सरकार प्रत्येक गरीब कन्या का विवाह करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
समाजकल्याण विभाग को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित जाँच कर योजना का लाभ देने के निर्देश दिए गए है।समाजकल्याण अधिकारी अमित सिंह ने समारोह में आये सभी लोगो को धन्यबाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक गरीब परिवार को इसका लाभ मिल सके ऐसे आयोजनों के द्वारा सभी लोगो तक जानकारी पहुचाने का कार्य किया जा रहा है।खंड विकास अधिकारी नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि जो गरीब परिवार योजना का लाभ लेने से वंचित हो गए है वो किसी भी कार्यदिवस में अपना आवेदन खंड विकास कार्यालय रुदौली में जमा कर सकते है।इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रसाद,कोतवाल विश्वनाथ यादव,पूर्ति अधिकारी रुदौली विनोद यादव, ग्राम विकास अधिकारी समाजकल्याण माधवराम शुक्ला,एडीओ पंचायत अनिल मिश्रा,बीडीओ अंकुर यादव,एडीओ आई एस वी बृजेश सिंह,राजकुमार दुबे,राजकिशोर सिंह,सत्य प्रकाश मिश्रा,प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रेस यादव,अरविन्द वर्मा,रणजीत सिंह,राकेश वर्मा,श्रवण गुप्ता,आनंद गुप्ता सहित हजारो लोग मौजूद रहे।