24 जून को रुदौली के पुराय गांव में वित्तीय अनिमितता की अंतिम जांच करने आएगी टीम
रुदौली(अयोध्या) ! विकासखंड रुदौली के पुराय गांव में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा कराए गए विकास कार्यो में भारी वित्तीय अनिमितता किए जाने का आरोप है।जिसकी पहले भी कई बार जांच की जा चुकी है और अफसरों ने गड़बड़ी भी पकड़ी।अब इसकी अंतिम जांच होनी थी।जिसमें के लिये नामित अधिकारी कई दिन से आना कानी कर रहे थे।लेकिन जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की।तो डीएम अनुझ झा ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए नामित अधिकारी को गांव जाकर विकास कार्यो में हुई भारी वित्तीय अनिमितता का स्थलीय परीक्षण करने का निर्देश दिया।साथ ही गांव जाने से पूर्व शिकायत कर्त्ताओं को भी समय से सूचित करने का निर्देश दिया।डीएम के सख्त निर्देश के बाद जांच अधिकारी द्वारा एक पत्र जारी कर सभी को सूचित किया गया कि पुराय गांव में हुई गड़बड़ी की विन्दुवार अंतिम जांच कल यानि 24 जून को होनी है।इसके लिये ग्राम प्रधान व सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव/विकास अधिकारी प्रकरण से सम्बंधित सभी दस्तावेजों के साथ दोपहर 12 बजे गांव में मौजूद रहे।इस बावत शिकायतकर्त्ता संजय शुक्ल आशीष कुमार के अलावा गांव के इंजीनियर सरफराज अहमद ने बताया कि अंतिम जांच की तिथि जांच अधिकारी द्वारा पत्र देकर 24 जून बताई गई।हमें उम्मीद है कि सही जांच के बाद दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी होगी।