कोटेदार द्वारा खाद्यान्न न दिए जाने की ग्राम वासियों ने की शिकायत
सतीश कुमार यादव-ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या ! विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र में उचित दर विक्रेताओं द्वारा सरकारी दुकान से खाद्यान्न व मिट्टी के तेल की कालाबाजारी रुकने का नाम नही ले रही है जिससे क्षेत्र के लोगों में जबर्दस्त रोष उत्त्पन्न है।
ताजा मामला क्षेत्र के ग्राम सभा ऐथर का प्रकाश में आया है जहां के ग्रामीणों ने उचित दर विक्रेता मुश्ताक अहमद की 3 महीने से खाद्यान्न व् अन्य सामग्री न दिए जाने की शिकायत उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह से की है।ग्राम सभा ऐथर के निवासी लालबहादुर,रामपाल,जब्बीर,पाटन,बुधराम,शांति,बाबूलाल व अन्य ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी रूदौली को शिकायती पत्र देते हुए ग्राम सभा के कोटेदार मुश्ताक अहमद पर करवाई की मांग की है उनका आरोप है कि कोटेदार द्वारा जनवरी,फरवरी व् मार्च माह का राशन तथा मिट्टी का तेल कोटेदार द्वारा ब्लैक कर लिया गया है और गाँव वालों को वितरित नही किया गया है।उपज़िलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जाँच कराइ जा रही है।शिकायत में सत्यता पायी गयी तो कार्यवाही की जायेगी।