अमेठी में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला जारी, दबंगों ने ग्राम प्रधान को मारी गोली
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक ग्राम प्रधान को दबंगों ने बीच रास्ते में रोककर गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ग्राम प्रधान को इलाज के लिये सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत बिगड़ने पर डाक्टर्स ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया.
घटना अमेठी के पीपरपुर थाना क्षेत्र के छिवरहा गांव की है. जहां गांव के प्रधान अशोक सिंह अपनी बोलेरो गाड़ी से घर लौट रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर से पहुंचे विपक्षियों ने बोलेरो के आगे अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया. जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और दबंगों ने प्रधान अशोक सिंह पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में वे बुरी तरह घायल हो गए. गनीमत रही कि गोली ग्राम प्रधान के हाथ और पैर में लगी. तो वहीं दूसरी तरफ मौके देखते ही हमलावर फरार हो गए.
ग्राम प्रधान को सरेआम गोली मारे जाने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. तो वहीं खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद अशोक सिंह को सुलतानपुर जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसे देखते हुए डाक्टर्स ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया.
पुलिस का कहना है कि डॉक्टर के मुताबिक अशोक सिंह को दो गोलियां लगी हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की ह्त्या कर दी गई थी. वे बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान थे. खबर मिलते ही स्मृति ईरानी न सिर्फ अमेठी पहुंची बल्कि उन्होंने सुरेंद्र सिंह की अर्थी को कंधा भी दिया था.