यूपी के सरकारी कर्मचारियों पर सख्त सीएम योगी, 9 बजे के बाद दफ्तर पहुंचने वालों की कटेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश में समय पर दफ्तर ना पहुंचने वाले सरकारी कर्मचारियों पर योगी सरकार ने सख्ती बरतना शुरु कर दी है. इसके लिए योगी सरकार ने सख्त फरमान जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी सरकारी कर्मचारियों को हर हाल में सुबह नौ बजे तक दफ्तर में पहुंचने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अफसर तत्काल प्रभाव से इसका पालन करें. ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी. इस निर्देश में कहा गया है कि देर से आने पर उनका वेतन भी काटा जा सकता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकृत टि्वटर एकाउंट पर ट्वीट कर कर इस बारे में जानकारी दी गई है.
बता दें कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव के बाद से एक्शन में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. साथ ही जिलाधिकाकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर चुके हैं.