April 30, 2025

Google की मदद से पुलिस ने गुम हुए बेटे को मां से मिलाया

2019_6image_17_18_277170610gorkhpur (1)122748002246080403..jpg

गोरखपुरः आज के समय में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसमें कोई शक नहीं कि टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। इसका ताजा उदाहरण गोरखपुर में देखने को मिला है। यहां पुलिस ने सूझबूझ के साथ गूगल की मदद से रास्ता भटक गए 8 साल के मासूम बच्चे को उसकी मां से मिलाया है।

दरअसल, घबराहट की वजह से अरशान पहले सिर्फ हैदर अस्पताल, करीम नगर का अधूरा पता बता रहा था। शहर में ऐसी कोई जगह नहीं होने पर शाहपुर थानेदार राकेश चंदेल ने बताए गए पते को गूगल पर सर्च किया तो जगह फिरोजाबाद की निकली। इसके बाद वहां की पुलिस से संपर्क कर अरशान के पिता से संपर्क किया गया और उसे गोरखपुर में रहने वाली उसकी मां को सौंप दिया गया। वहीं गूगल के जरिए बच्चे को मां से मिलने की घटना सुर्खियां बटोर रहीं है।

थानेदार राकेश चंदेल का कहना है कि रास्ता भटकने से घबराया बच्चा राप्ती नगर चौराहे पर खड़ा होकर रो रहा था। ऐसे में बच्चे को थाने पर लाकर खाने-पीने की चीजे देकर पहले शांत कराया गया। इसके बाद बच्चे ने अपने घर का अधूरा पता बताया। हालांकि, गूगल पर सर्च किए जाने के बाद लोकेशन फिरोजाबाद की मिली। जिस पर वहां की स्थानीय पुलिस से संपर्क कर बच्चे के पिता मोहम्मद इमरान से बात हो गई।

पिता ने बताया कि वह अपनी अम्मी के साथ राजघाट थाना के तुकर्मानपुर इलाके में रिश्तेदार बदरूल खान के घर रहता है और स्पोर्टस कॉलेज के पास स्थित नूर उल इस्लाम मदरसे में पढ़ता है। बच्चा किसी काम से बाहर निकला और रास्ता भटक गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading