अयोध्या:रुदौली खेत में सिंचाई कर रहे निर्दोष किसान को पीआरवी के सिपाहियों ने पीटा,ग्रामीणों में रोष
(demo pic)
रुदौली कोतवाली क्षेत्र में पीआरबी के सिपाही इतने बेअन्दाज हो गए कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे खेत सीच रहे किसान को बेरहमी से पिटाई कर दी किसान के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने आकर उसकी जान बचाई। पीड़ित ने इसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक की है। जानकारी के अनुसार बनवारीलाल लोधी पुत्र राम खेलावन निवासी ग्राम विकावल कोतवाली रूदौली गुरुवार की रात आठ बजे अपने खेत की सिंचाई कर रहा था उसी समय पीआरवी बाइक के सिपाही योगेंद्र कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ खेत मे पहुचे और बनवारी लाल को बुलाकर लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया शोरगुल की आवाज सुनकर ग्रामीण सन्त राम,मुग्गू मिस्त्री व छेददन के पहुंचने पर सिपाही योगेंद्र ने पीटना बन्द किया। रात लगभग नौ बजे दुबारा फिर योगेंद्र कुमार आये और गाली देते हुए बनवारीलाल को जबरन बाइक पर बिठा कर कोतवाली लाये रात लगभग दस बजे गांव के अजीत मिश्रा व दुर्गेश मिश्रा ने मामले की जानकारी कोतवाल रुदौली को दी बनवारीलाल के निर्दोष होने पर कोतवाल रुदौली विश्व नाथ ने उसे छोड़ दिया। भुक्तभोगी बनवारीलाल ने बताया कि मेरा भाई भाई का जमीनी विवाद था जिसका फैसला हल्का दरोगा आशीष यादव ने कर दिया था ।लेकिन दूसरे पक्ष के कहने पर बेवजह मेरे ऊपर दबाव बनाना चाहते थे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आये दिन सिपाही योगेंद्र कुमार अवैध वसूली किया करते है तथा आम जनता से आये दिन अभ्रदता करते है जिससे योगेंद्र कुमार के प्रति ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।