आग से जली विवाहिता की मौत के बाद पति,सास व ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
सतीश यादव- ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या:-रुदौली कोतवाली क्षेत्र के रजा नगर मजरे खैरनपुर गांव में रविवार को सन्दिग्ध परिस्थितियो में विवाहिता की जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति,सास व ससुर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के चिर्रा गांव के निवासी विवाहिता के भाई मो0 अली पुत्र मो इब्राहिम ने कोतवाली रूदौली मे तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बहन की शादी लगभग 5 साल पहले उबेदुर्रहमान पुत्र अजमतुर्रहमान निवासी रजानगर खैरनपुर कोतवाली रुदौली के साथ हुई थी शादी के बाद से ससुराली जनों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी।मांग पूरी न होने पर मेरी बहन रोशन जहां को उसकी सास शाहीन,ससुर अजमतुर्रहमान आये दिन ताने देकर प्रताड़ित करते थे तथा पति उबैदुर्रहमान सऊदी में रहने के बाद भी फोन से टार्चर किया करता था।इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली धर्मेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो गया मौके पर गया था मामले की जांच हो रही है। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जायेगा।