अयोध्या: हल्लेद्वारिकपुर-दंगाइयों के आतंक से तबाह ब्राह्मण परिवारों को उद्योगपति हरिओम ने दी आर्थिक मदद।
अयोध्या ! युवा समाजसेवी उद्योगपति हरिओम तिवारी पहुंचे हल्ले द्वारिका गांव।यहां इन्होंने दंगाइयों के आतंक से तबाह पीड़ित ब्राह्मण परिवारों के दुख में भागीदारी बनकर उनके आंसू पोंछे।और 50 हजार रुपये नगद सहायता राशि प्रदान की।
ज्ञातव्य हो कि हल्ले द्वारिका के ग्राम प्रधान देव शरण यादव की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने 7 निर्दोष ब्राह्मण परिवारों के घरों को आग के हवाले कर ट्रैक्टर बाइक सहित घर की सारी गृहस्थी जलाकर राख कर दिया था।दंगाइयों के इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए सबसे पहले हरिओम तिवारी ने आवाज उठाई।और जिला प्रशासन सहित उत्तर प्रदेश सरकार से निष्पक्ष जांच कराकर दंगाइयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की थी।और मंगलवार को वे स्वयं गाड़ियों के काफिले के साथ गांव पहुंचकर तबाही का मंजर देखा और पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करते हुए आगे भी पीड़ितों की हर स्तर पर मदद करने का वादा किया।