पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा,सड़क पार कर रहे चौकीदार की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से मैरामऊ गांव के चौकीदार की दर्दनाक मौत,आबदाना रेस्टोरेंट के ठीक सामने हुआ हादसा,पुलिस मौके पर।
पटरंगा(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 28 पर मंगलवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया।हादसे में पटरंगा थाने में चौकीदार पद पर तैनात युवक की दर्दनाक मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए हादसे की सूचना परिजनों को दी।
जानकारी के मुताविक पटरंगा थाना क्षेत्र के मैरामऊ गांव निवासी पूर्व प्रधान रामसुमिरन रावत का पुत्र राजेश कुमार उम्र 32 वर्ष जो थाने का चौकीदार भी है।बताया जाता है कि राजेश कुमार मंगलवार की शाम घर से डीजल लाने के लिये मथुरा का पुरवा गांव के समीप पहुंचा।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो राजेश आबदाना रेस्टोरेंट के ठीक सामने से जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग की उत्तरी सड़क को क्रास कर दक्षिणी सड़क पर पहुंचा।फैजाबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जब तक आस पास के लोग दौड़ते पीछे से आ रहे दूसरे अज्ञात ट्रक ने उसे रौंदते हुए आगे निकल गया।इस दर्दनाक हादसे में चौकीदार राजेश कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गए।चूंकि मृतक का गांव नजदीक होने के कारण हादसे की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए।हादसे से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वही ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा।इस दौरान हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने ग्रामीणों को समझाते व परिजनों को सांत्वना देते हुए शव को घटना स्थल से उठाकर कब्जे में लिया।और पंचनामा के बाद पीएम भेजने की तैयारी में जुट गए।