लापता कांस्टेबल शव का गांव के कुत्तों ने लगाया सुराग,शोक में डूबी पटरंगा पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद कुत्तों के भौंकने की आवाज को सुनकर पुलिस कर्मियों ने नाले में शुरू की छानबीन,रविवार की शाम से लापता कांस्टेबल का सोमवार की देर शाम बाइक सहित नाले में मिला शव।
पटरंगा थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर व मखदूमपुर के समीप की घटना।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह की सोमवार की देर शाम शारदा सहायक नहर के समीप झाड़ियों के बीच एक नाले से लाश बरामद हुई है।गांव के आंवारा कुत्तों की भीड़ व भौंकने की आवाज पर रास्ते से गुजर रहे पुलिस कर्मियों ने रुककर देखा।तो झाड़ियों के पीछे से गुजरे नाले में कांस्टेबल का शव तैरता मिला।पुलिस कर्मियों की सूचना पर पहुंचे पटरंगा थानाध्यक्ष ने शव व बाइक को बाहर निकलवाया।और मामले की सूचना मृतक कांस्टेबल के परिजनों को दिया।देर रात पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
बता दे कि मृतक कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह 1986 बैच के कांस्टेबल है जो 10 जून 2019 को पटरंगा थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर चार्ज लिया था।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अशोक कुमार सिंह रविवार की सुबह पुलिस लाइन में डायल 100 की नई बाइक लेने गया था जो बाइक रिसीव कर वहां से निकले और देर रात तक थाने न पहुँचने पर खोजबीन शुरू किया गया लेकिन पता नहीं चल सका जब।उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ था।अनहोनी की आशंका होने लगी तो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाकर जाँच शुरू कर दी गई।तबी अचानक सोमवार लगभग शाम सात बजे थाने का एक कांस्टेबल मवई चौराहे से लौट रहा था तभी मखदूमपुर गांव के समीप कुछ आवारा कुत्ते झुंड में खड़े होकर भौंक रहे थे।तभी कांस्टेबल गाड़ी से उतरकर डंडे से झाड़ी हत्या तो देखा खाकी वर्दी पहने हुए एक व्यक्ति पानी मे तैर रहा है।कांस्टेबल की सूचना पर पटरंगा एसओ पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।और शव को बाहर निकलवाया।शव को देखते ही एसओ भी फफक पड़े।क्योंकि वर्दी में मिला शव उन्ही के थाने में तैनात हेडकांस्टेबल अशोक सिंह की थी।कई घंटों से पानी मे लाश होने की वजह से लाश काफी फूल गई थी और दुर्गन्ध भी आने लगी थी।उसी नाले में खोजबीन करने पर डायल 100 की नई बाइक भी बरामद हुई है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह उम्र 55 वर्ष है।जो।ग्राम गुलाल खेड़ा पोस्ट केवली थाना नगराम लखनऊ का निवासी था।देर रात परिजनों के पहुँचने के बाद शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।जहां से पोस्मार्टम के बाद शव पुलिस लाइन लाया गया।और सलामी के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
शोक में डूबा पटरंगा थाना
पटरंगा थाने में तैनात हेडकांस्टेबल की मौत की खबर सुनते ही थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे सभी पुलिसकर्मी थाने पहुंचे।और अपने साथ काम करने वाले साथी की लाश देख रो पड़े।थाने के मुंशी राम लौटन व संतोष पटेल ने बताया कि मृतक अशोक एक अच्छे इंसान थे।वही थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया अशोक एक कर्तव्यनिष्ठ कांस्टेबल था।इसका कार्य व्यवहार बहुत ही अच्छा था।
स्वयं की मर्जी से गया था बाइक लेने।
मृतक अशोक की मौत के बाद मुंशी राम लौटन ने बताया कि मना करने के बावजूद वो पुलिस लाइन बाइक रिसीव करने गए।थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को थाने के अधिकतम सिपाही बाहरी ड्यूटी व क्षेत्र में व्यस्त थे।और पुलिस लाइन से बाइक लाने का निर्देश हुआ था।इन्होंने बताया कि इन्होंने मुंशी को एक सिपाही को पुलिस लाइन भेजने को कहा।लेकिन थाने पर कोई सिपाही न होने पर अशोक ने स्वयं कहा कि हमें भेज दो हम स्वयं जाएंगे।मुंशी द्वारा मना करने पर कहा कि अरे हम किसी से कमजोर नही हमको ही भेज दो।ये जानकारी देते हुए एसओ व मुंशी दोनों के आंखों से आंसू निकल पड़े।