अयोध्या : किसान सम्मान निधि लाकर पीएम ने किसानों का बढ़ाया मान-सीएम योगी
मिल्कीपुर(अयोध्या) ! नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के ऑडिटोरियम हाल में 26वीं कृषि विज्ञान केंद्रों की वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उत्तर प्रदेश के 84 कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों की दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले विश्वविद्यालय परिसर स्थित आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उन्होंने विश्वविद्यालय स्थित नरेंद्र उद्यान पौधरोपण महाकुंभ 2019 के अंतर्गत पौधरोपण किया।मंडी परिषद द्वारा वित्त पोषित 100 छात्रों की क्षमता वाले छात्रावास का भी शिलान्यास किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे संधू की महत्वाकांक्षी योजना के तहत विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित 750 किलो वाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर सिस्टम का भी लोकार्पण किया। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रकाशित नई पत्रिका कृषि शोध दर्पण का विमोचन भी किया।कार्यशाला में मौजूद वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के विकास में किसानों की एक बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी जी ने 5 वर्ष पूर्व कृषि के नए अन्वेषण में कार्य शुरू किया है। पीएम मोदी का लक्ष्य किसानों की आय दुगनी करनी है। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए बताया कि किसानों के उत्साह वर्धन से ही दलहन मौजूद है और मूल्य नियंत्रित है।उन्होंने कहा कि पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना लाकर किसानों का सम्मान बढ़ाया है। सरकार बनने के बाद मेरे द्वारा पहली ही बैठक में प्रदेश में 20 कृषि विज्ञान केंद्रों को खोलने की सहमति दी गई है। भारत को दुनिया मे आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये मोदी जी प्रयास कर रहे हैं। भारत को मजबूत बनाने में सभी का सहयोग चाहिए चाहे वो राज्य हो या जिला। अकेला उत्तर प्रदेश पूरे देश का पेट भरने की क्षमता रखता है। सिद्धार्थनगर काला नमक चावल की भूमि है।मुज्जफरनगर में गुड़ की 108 वैरायटी तैयार की गई है। यूपी में दलहन तिलहन की अपार संभावनाएं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में पारंपरिक प्रोडक्ट है। भारत अब युवा से प्रौढ़ की ओर अग्रसर है। भारत के पास दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है। 4 लाख से अधिक प्रदेश में गौ आश्रय स्थापित किए गए हैं जिनके गोबर को कंपोस्ट खाद के रूप में तैयार करेंगे। इसमें कृषि विश्विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
आ
गरा हादसे में सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया
आगरा एक्सप्रेस वे पर परिवहन निगम की बस के हादसे में मारे गए सभी मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मामले की जांच भी कराई जाएगी और हादसे में मरने वाले लोगों के परिवारी जनों की भरपूर आर्थिक मदद भी की जाएगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप निदेशक डो ए के सिंह, प्रदेश के राज्य मंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सेल अयोध्या महानगर के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ,रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव विश्व विद्यालय प्रबंध परिषद सदस्य व मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, प्रबंध परिषद सदस्य एवं विधायक सतीश द्विवेदी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल रुदौली वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी नरेंद्र राव,एसओ पटरंगा संतोष सिंह सहित जनपद एवं मंडल के समस्त प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।