April 20, 2025

खुशखबरी! मोदी सरकार ने शुरू की सस्ते AC की बिक्री

split-ac6910814673883988640.jpg


सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Ltd, EESL) ने 1.5 टन इन्वर्टर AC की बिक्री शुरू की है. इसकी कीमत 41,300 रुपये है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ईईएसएल ने फरवरी 2019 में आवासीय और संस्थागत उपभोक्ताओं के लिए उच्च दक्षता एयर कंडीशनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत ऊर्जा दक्ष एसी पेश किए जाने हैं.

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे

ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने कहा कि पहले चरण में दिल्ली में BSES राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल), बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर – डीडीएल) के उपभोक्ताओं के लिए 50,000 AC उपलब्ध कराए जाएंगे. यह एसी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के अलावा अन्य क्षेत्रों के ग्राहकों के ऑर्डर भी लिए जाएंगे. अगर उस क्षेत्र में वोल्टास की मौजूदगी होगी, जो कि उपकरणों का वितरण करेगी.

यहां से खरीदेंग्राहक ईईएसएल के ऑनलाइन पोर्टल ईईएसएल मार्ट के माध्यम से एसी के लिए ऑर्डर कर सकते हैं. एसी की कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि एसी की कीमत 41,300 रुपये है. इसमें जीएसटी और परिवहन लागत भी शामिल है.

300 यूनिट बिजली की होगी बचत
कुमार ने कहा, हमारा उत्पाद सिर्फ स्पिलिट एसी है, जिसकी रेटिंग 5.4 स्टार है. यह ऊर्जा दक्ष है और लोगों को सालाना करीब 300 यूनिट बचाने में मदद करेगी. इसकी तुलना में बाजार में उपलब्ध 5- स्टार रेटिंग एसी 50,000 रुपये तक है.

उन्होंने कहा कि इस दौड़ में तीन कंपनियां शामिल थीं. जिसमें 41,300 रुपये की बोली के साथ वोल्टास सबसे कम बोली वाली कंपनी के रूप में उभरी और यही एसी की आपूर्ति करेगी. इसके अलावा Daikin ने 46,000 रुपये की बोली लगाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading