अयोध्या जिले में विगत तीन दिनों से इंद्रदेव मेहरबान,शुरू हुई खेती किसानी
अयोध्या ! भर गये झरने पोखर कूप,बारिस ने लिया भयंकर रूप।जिले में विगत चार दिनों से चल रही रिमझिम बारिश से पोखर ताल तलैय्या भर गए।आलम ये है कि ग्रामीण क्षेत्र में अब पानी गांव की गलियों में घुसना शुरू हो गया है।लगातार हो रही बारिश से गांव के ग्रामीणों आने जाने जलनिकासी सहित पालतू मवेशियो को बांधने को लेकर शंकट शुरू हो गया है।
जिले में 24 घंटे में 25 मिमी से अधिक बारिश से धान की रोपाई का कार्य तेज हो गया है। बारिश के पानी से कई जगह जलभराव होने से लोगों को आवागमन में समस्या होने लगी है।बुधवार को दिनभर हल्की बारिश से लोगों को भीग कर काम-काज निपटाना पड़ा। बीकापुर,सोहावल, मिल्कीपुर, रुदौली, कुमारगंज, अमानीगंज, खंडासा, तारुन ,पूरा बाजार, मया बाजार, भेलसर, चौरेबाजार ,हैदरगंज, खजुराहट, मवई, समेत कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। गन्ना,धान व अन्य फसलों को लाभ पहुंचा है।किसान धान की रोपाई में जुट गए है। धान की रोपाई के लिए मजदूरों का संकट पैदा हो गया है। बारिश के चलते अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24 डिग्री हो गया है। आद्रता अधिकतम 97 व न्यूनतम 92 फीसदी हो गई।मौसम वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि 11 से 14 जुलाई तक आसमान में बादल छाए रहने व मध्यम बारिश होने की संभावना है। हवा सामान्य गति से पूर्वी चलेगी।*