वीडियो: रामभरोसे विद्युत व्यस्था, पावर हाउस पर बिस्तर लगा सोते मिले कर्मचारी
लखनऊ: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है मामला लखनऊ जनपद के राजाजीपुरम द्वतीय पावर हाउस पाल तिराहा का है जंहा डियूटी पर उपस्थित सभी कर्मचारी बिस्तर लगाकर सोते हुए पाए गए। 20 मिनट तक खड़े रहने के बाद में गहरी निंद्रा से जागे और जागने पर देखा कि वो सब नजारा कैमरे में कैद हो चुका था।जब कि इन कर्मचारियों हर मिनट हर सेकेंड पर फीडर पर क्या चल रहा रजिस्टर में अपडेट करना होता है जबकि यहाँ का नजारा कुछ और ही बयां कर रहा है।जबकि बिजली विभाग में हर 30 मिनट में फीडर की देखकर करना पड़ता है।और सब रजिस्टर पर लिखना होता है।
बिजली विभाग में जो ब्यक्ति फीडर पर कार्य करने के लिए बैठाया जाता है उसकी बहुत बड़ी जिम्मेदार होती है।जागने के बाद में कर्मचारी बोल रहे है कि भैया जी इंसान है नींद आ जाती है।…ठीक है मैं भी जनता हूँ नींद आ जाती है झपकी मार लेना चाहिए परंत बिस्तर लगाकर झपकी मारना नही यह प्रायोजित तौर पर प्रतिदिन सोना दर्शाता है। एक इन्शान कुर्सी पर बैठकर झपकी मारता है तो स्वाभाविक है कि नींद आ गई होगी परंतु बिस्तर लगाकर लेट कर सोना प्रायोजित प्लानिंग के साथ मे सोना दर्शाता है।
यदि बिजली विभाग के इन निठल्ले कर्मचारियों की तरह देश की सुरक्षा में सीमा पर सेना कुछ पल के लिए झपकी मार ले तो देश फिर से गुलामी के कगार पर खड़ा हो जाएगा सेना के जवान भी इंसान ही है उनको भी नींद आती है। जब आपको सरकार जागने की तनख्वाह दे रही है तो सोने को लेकर निठल्ला पन क्यो ?
सरकार से और बिजली विभाग से यह अपील है कृपया ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित करके ऐसे निठल्ले कर्मचारियों को तत्काल विभाग से हटाए और नए लोगों को मौका दे ताकि हर विभाग में कार्य सही से हो सकें।