अयोध्या : तो अब भेलसर सर्विस रोड से होकर गुजरेंगी परिवहन विभाग की बसें
सतीश यादव-ब्यूरो रिपोर्ट
अयोध्या:-रूदौली क्षेत्र के बस यात्रियों की परेशानी व असुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक राम चन्दर यादव ने परिवहन विभाग से मांग की थी कि इस रूट से चलने वाली सभी परिवहन निगम की बसें भेलसर के सर्विस रोड से निकलकर जाएं।क्षेत्र के बस यात्रियों को आने जाने में बस से यात्रा करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर लगभग आधा किलो मीटर पैदल चलकर बस पकड़ना पड़ता है और बुजुर्गों महिलाओं व गम्भीर रूप से बीमार मरीजों व दिव्यांग लोगों को भीषण गर्मी व बरसात में भीगते हुए बसों का इन्तिज़ार कर काफी परेशानी उठानी पड़ती है।जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोडपर भेलसर चौराहा पर यात्रियों के बैठने के लिए लायन्स क्लब रूदौली द्दारा एक शेड कई वर्षों से बना हुआ है।विधायक की इस मांग को परिवहन विभाग ने स्वीकार करते हुए तत्काल अयोध्या परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक धर्मेन्द्र नाथ के निर्देश पर रूदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर चौराहा के अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज के पूर्वी छोर पर यातायात निरीक्षक पीके मिश्रा व लखनऊ से अयोध्या की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर पर अशोक श्रीवास्तव को परिवहन विभाग की बसों को रोककर भेलसर से सर्विस रोड से होकर अपने गंतव्य को जाने के लिए निर्देशित किया जा गया है।इस सम्बंध में पीके श्रीवास्तव ने बताया कि 13 जुलाई से ही सुबह 6 बजे से शाम तक इस रूट से निकलने वाली सभी परिवहन निगम की बसों को भेलसर के सर्विस रोड से जाने का निर्देश दिया जा रहा जिससे क्षेत्र के बस यात्रियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए।