पति को जिंदा बता पोस्टमार्टम रोका, कहा- तांत्रिक के पास ले जाएगी
सड़क दुर्घटना में मृत पति अधीन लोहरा को जिंदा बताते हुए पत्नी और महिला नेता राली लोहर ने मंगलवार को एक घंटे तक पोस्टमार्टम रुकवा दिया। वह शव को लेकर पुरुलिया के मौदामोड़ ले जाना चाहती थी, जहां एक तांत्रित रहता है। वह पति के शव को पकड़कर एम्बुलेंस में ही बैठी थी और बार- बार यह कह रही थी कि उसका पति जिंदा है। बाद में लोगों के समझाने पर उसने शव को पोस्टमार्टम होने दिया। अधीन सरायकेला के केंदुआ ग्राम निवासी थे। उनके दो बच्चे हैं। झारखंड शिक्षित बेरोजगार संघ संचालित करने वाले अधीन लोहरा की सोमवार रात एमजीएम थाना अंतर्गत बोटा में रात 10.30 बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। वह अपनी पत्नी राली लोहरा के साथ जामबनी से बाइक से लौट रहे थे।
राली महिल कांग्रेस की प्रदेश सचिव हैं और वह पटमदा और उसके आसपास के इलाकों में अपने पति के साथ लोकनृत्य और गीत कार्यक्रम आयोजित करती थीं। इसी सिलसिले में वह अपनी पत्नी के साथ जामबनी गयी थीं, जहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी दोनों एक साथ ही बाइक से आना-जाना करते थे।