वृद्धा की मौत के रहस्य से उठा पर्दा,देखरेख करने वाला कृष्णा ही निकला हत्यारा
जमीन जायदाद की लालच में लाठी सेE पीटकर की गई वृद्धा की हत्या,सोमवार की शाम वृद्धा की रहस्यमयी मौत पर उसके पोते ने जताई हत्या की आशंका।
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के महमदवापुर में सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 80 वर्षीय वृद्धा की मौत के रहस्य का पर्दा उठ गया है।वृद्धा के पोते ने मवई थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आशंका जताई थी।जिस पर पुलिस ने शव को पीएम के भेजा था।हालांकि हत्या की बात ग्रामीण सहित पुलिस के गले बिल्कुल नही उतर रही थी।लेकिन पोस्मार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ।पीएम रिपोर्ट में वृद्धा की मौत सर में चोट लगने के कारण होना बताया जाता है।पीएम रिपोर्ट देखते ही पुलिस हरकत में आ गई और आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना का खुलासा करते हुए मवई थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद सूर्यकला पत्नी रामसागर उम्र 80 वर्ष विगत कई वर्षों से अपने मायके महमदवापुर थाना मवई में रह रही थी।जिनकी सेवा गांव के ही कृष्णा रमन यादव पुत्र रामेश्वर उम्र 58 करते थे।ग्रामीणों की माने तो कृष्णा रमन ने विगत दस पंद्रह वर्षो से सूर्यकला की ऐसी सेवा करता था जिस तरह लोग अपनी सगी मां की करते है।ग्रामीणों का मत है कृष्णा रमन की भी कोई संतान न थी।लेकिन ये पैसा इकट्ठा करने का बड़ा शौकीन था।इसीलिए इसने पहले अपना खेत जमीन आदि बेचा उसके बाद लालच ने उसके दिमाग मे ऐसा खुराफात पैदा किया।कि मां की भांति सूर्यकला की सेवा करने वाला कृष्णा रमन अपराध की ओर अपना दिमाग लगा दिया।मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि छानबीन में पता चला कि इधर कुछ समय से कृष्णा जमीन जायदाद अपने नाम करवाने के लिए वृद्धा सूर्यकला को मारता पीटता और परेसान करता।ग्राम सल्हाभारी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी के रहने वाले वृद्धा के पोते बरसाती का आरोप है कि कृष्णा के मारपीट से तंग आकर उसकी दादी उसके घर जाना चाहती थी लेकिन कृष्णा उसे जाने नही देता था।सोमवार की शाम को अचानक वृद्धा दादी की मौत की सूचना उसे मिला तो महमदवापुर गांव आया तो आस पास के लोगों ने कृष्णा की क्रूरता बताई।उसके बाद बरसाती ने थाने में तहरीर देकर हत्या की आशंका जताते हुए पीएम कराने की मांग की।बरसाती की तहरीर पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पुलिस के मुताविक पीएम रिपोर्ट में वृद्धा के सर सहित शरीर मे कई चोट के निशान पाए गए।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद बरसाती की तहरीर पर अ0स0 203/19धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी कृष्णा रमन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी गड़रिया पुरवा होते हुए जा रहा।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार एसआई राजीव सागर,राजेश कुमार भारती,हेडकांस्टेबल उदय भान यादव कांस्टेबल रमेश कुमार के साथ गडरिया पुरवा मोड़ पर घेराबंदी कर बुधवार की दोपहर गिरफ्तार किया गया।इनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किया गया।थाना प्रभारी ने बताया आरोपी कृष्णा रमन को जेल भेज दिया गया।