अयोध्या : बकरी चराने गया नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास
पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,बुधवार की शाम पटरंगा थाना क्षेत्र में हुई ये घटना।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना के एक गांव में नाबालिक बच्चे के साथ कुकर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी।फिरहाल खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई थी।मामला दो सम्प्रदाय के बीच होने के कारण कुछ खुरापाती तत्व मामले को तूल देने के फिराक में लगे रहे।लेकिन पूरे सूझबूझ के साथ लोगों की मंशा पर पानी फेरते हुए पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने गांव में एहतिहातन पुलिस टीम तैनात कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को खुर्दहा गांव में चार पांच नाबालिक लड़के एक साथ गांव से बाहर बकरी चराने गये थे।जिसमें कुछ दलित वर्ग के बच्चे व कुछ मुस्लिम वर्ग के बच्चे शामिल थे।लोगों की मानें तो दोनों वर्ग के बच्चो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।जिसमें गाली गलौज के साथ नोकझोंक भी हुई।इस दौरान बच्चों के बीच कुछ अश्लीलता की भी बात बताई जाती है।जबकि गुरुवार की दोपहर पटरंगा थाने पहुंचे पीड़ित दलित बच्चे के पिता ने मुस्लिम समुदाय के एक बच्चे पर आरोप लगाया कि आरोपी उसके दस वर्षीय बच्चे को बगल झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास असफल किया।पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि बुधवार की देर शाम जब वो घर पहुंचा।तो पीड़ित बेटे सहित परिजनों ने घटना बताई।जिसकी सूचना इन्होंने डायल 100 को भी दी थी।इस घटना के बावत पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी नूरेंन पुत्र यासीन के विरुद्ध धारा 377/511 व 3(2,5क)क के तहत दलित उत्पीड़न एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।इन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश टीम भेजी गई है लेकिन खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी नही हो पाई थी।