रुदौली(अयोध्या) ! तहसील रुदौली क्षेत्र में तमसा नदी के पांच स्थानो पर बनेंगे पुल
अयोध्या ! तमसा नदी के किनारे स्थित ग्रामीणों की सुविधा के लिए मवई के कुशहरी से लेकर रुदौली ब्लॉक के नरौली गांव तक पांच जगहों पर पुल बनाए जाएंगे। पुलों का निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा। सीडीओ के निर्देश के बाद प्रस्ताव पर अमल शुरू हो गया है।तमसा नदी के निरीक्षण को आए सीडीओ अभिषेक आनंद से ग्रामीणों ने कई जगहों पर पुल निर्माण की मांग की थी। हुनहुना, उमापुर दुल्लापुर मार्ग, खपरहिया मार्ग, नेवरा मियां पुरवा मार्ग पर, बरौली वाया करौंदी मार्ग समेत पांच पुल का प्रस्ताव तैयार किया गया है।मनरेगा के तकनीकी सहायक और तमसा जीर्णोद्धार का काम देख रहे जेई आशीष तिवारी ने बताया कि तमसा नदी पर मवई ब्लाक क्षेत्र में पांच स्थानों पर पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है।बताया कि हुनहुना गांव के निकट कब्रिस्तान के पास सोलिंग पर पुल ग्राम पंचायत बनाएगी लेकिन इस कार्य में अभी समय लगने की संभावना है।
ग्रामीणों द्वारा बनाया गया पुल खतरनाक
बीडीओ मवई डॉ घनश्याम त्रिपाठी ने बताया कि हुनहुना गांव के निकट ग्रामीणों द्वारा बिना किसी जानकारी के लकड़ी का पुल बना लिया गया है। ये खतरनाक है, टीम को भेजा गया था लेकिन लोग लड़ने पर आमादा थे।पुल गिराने का लोग विरोध कर रहे हैं।वहीं गांव के जुबेर अंसारी बबलू, एकलाख, फुरकान, सुरेश कुमार का कहना है कि बच्चों को स्कूल और ग्रामीणों को बाजार आने जाने के लिए काफी दूर से घूमकर जाना पड़ता है। प्रशासन ने यहां बनी पुलिया को तोड़ तो दिया लेकिन बनवाया नहीं, जिसकी वजह से ये इंतजाम करना पड़ा।