अमरोहा : आखिरकार दो सिपाहियों की हत्या कर फरार बंदी कमल मारा गया
सिपाहियों की हत्या कर फरार तीन बंदियों में से एक मुठभेड़ में ढेर
अमरोहा ! संभल में दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर पुलिस वैन से फरार हुए तीन बंदियों में से एक बदमाश कमल को अमरोहा में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। शनिवार देर रात आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढवारसी के जंगल में हुई मुठभेड़ में एसपी का गनर प्रवीण भी गंभीर जख्मी हुआ है। उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
बीती 17 जुलाई को संभल के चंदौसी में कोर्ट की पेशी से लौट रहे तीन बंदियों ने दो पुलिसकर्मियों बृजपाल सिंह व हरेंद्र सिरोही की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक राइफल छीनकर फरार हो गए थे। आरोपी तीनों बदमाश कमल पुत्र जगबहादुर, शकील पुत्र नूर मोहम्मद दोनों निवासी गांव रमपुरा थाना बहजोई व धर्मपाल पुत्र देशराज निवासी गांव भरतपुर थाना बहजोई मुरादाबाद के चर्चित इंजीनियर हत्याकांड के आरोपी थे।पेशी के दौरान हुई दो सिपाहियों की हत्या ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था। हत्यारोपियों पर ढाई-ढाई लाख रुपये का ईनाम घोषित करने के साथ ही एसटीएफ, रामपुर, अमरोहा व संभल के पुलिस कप्तान के नेतृत्व में करीब दस पुलिस टीमें लगातार फरार बंदियों की तलाश कर रही थीं।शनिवार देर रात अमरोहा पुलिस की आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव ढवारसी के जंगल में फरार एक बदमाश कमल के साथ मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें कमल ढेर हो गया। गोली लगने से एसपी का गनर प्रवीण कुमार भी जख्मी हो गया, जिसे गंभीर हालत में रहरा सीएचसी से हायर सेंटर रेफर किया गया। एसपी डा.विपिन ताड़ा ने फरार बदमाश कमल की मौत व सिपाही प्रवीण के मुठभेड़ में घायल होने की पुष्टि की।