बबलू खान के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने थामा भाजपा का दामन
रुदौली(अयोध्या) : लोकसभा चुनाव 2019 में सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब सदस्यता अभियान में जुट गई है । इसे लेकर अब मुस्लिमों की ओर खासतौर से ध्यान केंद्रित कर रही है । भाजपा के मुस्लिम नेताओं ने बाकायदा चुने हुए विषयों को लेकर मुस्लिमों के बीच पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा मुस्लिमों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं । सदस्यता अभियान के तहत 21जुलाई को अयोध्या के तहसील रुदौली में क्रांतिकारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश अवध क्षेत्र के मंत्री बब्लू खान ने सैकड़ो मुस्लिमों को सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा उपस्थित मुस्लिम लोगो को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी हितचिंतक सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है । भाजपा मुस्लिमों के लिए कभी अछूत नहीं रही है । हमने इस मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ा है । जिसे देखकर लोग अब हमसे खुद ही जुड़ रहे हैं । लाखों की संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए क्षेत्र का भ्रमण कर रहा हूं । उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया । और कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आधार पर अग्रसर है, हमारी सरकार से पहले जितनी भी सरकारे आयी उन्होंने सिर्फ लोगो के साथ छलावा किया है । और अल्पसंख्यक लोगो में भाजपा के प्रति जो नफरत की खाई बनाई है उस खाई को तोड़ना हमारा मुख्य उद्देश्य है । और आने वाले दिनों में हमारा देश श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नेतृत्व विकास में बहुत आगे होगा ।आज हमारे प्रधान मंत्री की विभिन्न योजनाओं की वजह से विश्व में हमारे देश को एक विशेष पहचान बनी है।