झांसी: ATS ने 1000 डेटोनेटर के साथ 4 संदिग्धों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएएस) की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के जरिए पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि कहीं इन विस्फोटकों का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात के लिए तो नहीं किया जाना था।
खुफिया इनपुट के बाद मिली सूचना पर पुलिस और एटीएस की टीम ने रविवार को झांसी के उल्दन इलाके में 1,000 डेटोनेटर और 5,000 जिलेटिन रॉड जब्त किए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। इस बात की भी जांच हो रही है कि कहीं किसी आतंकी वारदात में इन विस्फोटकों का प्रयोग तो नहीं होना था।
इससे पहले इसी महीने पश्चिमी यूपी के बिजनौर जिले में पुलिस ने एक मदरसे और एक मकान में छापा मारकर अवैध हथियारों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उनमें एक मदरसा संचालक भी शामिल है। इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, दो मैग्जीन, चार तमंचे और 24 कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए थे।
बिजनौर के सीओ कृपा शंकर कनौजिया के मुताबिक पुलिस को मदरसे में बाहरी लोगों की आवाजाही की जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने मदरसे पर छापा मारा, जहां से अवैध हथियार मिले। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के मदरसा संचालक मोहम्मद साजिद, फहीम अहमद, जफर इस्लाम, सिकंदर अली, मोहम्मद शाहिद और अजीजुर्रहमान को गिरफ्तार किया।