अयोध्या : ट्रक व कार की भीड़त मासूम की मौत,चार घायल
अयोध्या बाराबंकी सीमा कें रामसनेहीघाट पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा,सभी पटरंगा थाना कें डिलवल गांव कें है निवासी।
अयोध्या ! लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की दोपहर बाद अयोध्या-बाराबंकी की सीमा पर एक अज्ञात ट्रक व कार के बीच टक्कर हो जानें सें एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में चार अन्य गम्भीर रूप सें घायल हो गयें ।जिसमें तीन की हालत गम्भीर होनें पर जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया है।वही मृतक कें शव को रामसनेहीघाट पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पीएम कें लियें भेज दिया है।
जानकारी कें अनुसार मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजें लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या बाराबंकी की सीमा पर बाबा रामसनेहीघाट पुल कें पास एक अल्टो कार बाराबंकी की ओर सें अयोध्या की ओर जा रही थी कि पीछे से अज्ञात ट्रक नें टक्कर मारते हुए ट्रक चालक मय वाहन समेत मौकें सें भाग निकला ।वही कार में बचाओ की चीख पुकार मच गयी।यह देख राहगीरो नें फौरन डायल 100 व एम्बूलेंस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची एम्बूलेंस सें सभी को सीएचसी बनीकोडर भेजा गया।जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान नमन कुमार उम्र 5 वर्ष पुत्र सचेन्द्र मिश्र ग्राम डिलवल थाना पटरंगा की मौत हो गयी।जब कि विनय कुमारी उम्र 35 वर्ष पत्नी सचेन्द्र ,उपासना 14 वर्ष पुत्री सचेन्द्र मिश्र व आभाश पुत्र शैलेश को बाराबंकी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।और पूंजा मिश्रा 34 वर्ष पत्नी शैलेश मिश्र का इलाज सीएचसी पर चल रहा है। यह सभी घायल अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र के डिलवल गांव के निवासी है।पटरंगा थाना प्रभारी संतोष सिहं से बात की गयी तो उन्होनेबबताया कि मौके पर सिपाही को भेजा गया था।घटनास्थल बाराबंकी जनपद में होने की वजह से वहां की पुलिस ने घायलों को एम्बूलेंस के द्वारा सीएचसी बनीकोडर में भर्ती कराकर शव को पीएम के लिए भेज दिए थे।