मध्यप्रदेश : क्रास वोटिंग कर दो विधायकों ने दिया भाजपा को तगड़ा झटका
भोपाल ! कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद एक तरफ जहां ऐसी कयासबाजी हो रही है कि बीजेपी मध्य प्रदेश में भी कुछ बड़ा उलट फेर कर सकती है। इस बीच, बुधवार को जो खबर सामने आई है वह बिल्कुल इसके विपरित और बीजेपी के लिए परेशानी पैदा करनेवाली है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में अपराध कानून (संशोधन) पर वोटिंग के दौरान बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों ने कमलनाथ सरकार का वोट कर समर्थन किया। खुद सीएम कमलनाथ ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है।कमलनाथ ने इस वोटिंग के बाद उनकी सरकार को अस्थिर बताने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निसाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा- ‘’रोजाना भारतीय जनता पार्टी कहती है कि हमारी सरकार अल्पमत वाली सरकार और यह किसी भी दिन गिर जाएगी, आज विधानसभा में वोटिंग (अपराध कानून संशोधन पर) के दौरान भारतीय जनता पार्टी के 2 विधायकों ने हमारी सरकार के पक्ष में वोट डाला है।”
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने विधानसभा में आज ही कहा ‘’हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या नंबर 2 का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी। बीजेपी नेता के इस बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में कहा ‘’आपके ऊपर वाले नंबर 1 और 2 समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे, आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं।