अयोध्या : राष्ट्रीय राजमार्ग पर विशाल वृक्ष,बाल बाल बचे बस यात्री
मवई(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र में बुधवार की भोर से ही हो रही मूसलाधार बारिश में एक विशालकाय वृक्ष अचानक राजमार्ग पर गिर गया।गलीमत रही कि वृक्ष गिरने से कुछ सेकेंड पहले यात्रियों से भरी दो प्राइवेट बस अयोध्या जिले की ओर निकल गई थी।और बड़ा हादसा होने से बच गया।
बता दे कि रुदौली वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में वन विभाग का एक विशालकाय आम का हरा भरा व स्वस्थ पेड़ बुधवार की सुबह हवा के साथ हो रही मूसलाधार बारिश के भेंट चढ़ गया।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पेड़ गिरने के चंद सेकेंड पहले ही दो प्राइवेट बस इसी स्थान से गुजर कर अयोध्या जिले की ओर बढ़ी थी।जो बाल बाल बच गई।पेड़ गिरने से राजमार्ग की उत्तरी पटरी पर यातायात प्रभावित हो गया।पेड़ गिरते ही वन कार्यालय पर मौजूद डिप्टी रेंजर सैय्यद ततहीर अहमद वीरेंद्र तिवारी फारेस्टर नरेंद्र राव हरिशंकर शीतला राजेश आदि लोगों ने कार्यवाहक चौकी प्रभारी मनोज प्रजापति की मौजूदगी में पेड़ की डालों को काटकर राजमार्ग को खाली कराया।रेंजर ओमप्रकाश ने बताया हाइवे पर पेड़ गिरते ही वनकर्मियों की पूरी टीम मिलकर तुरंत वृक्ष की डालो को काटकर अलग किया।और एक घंटे के अंदर ही हाइवे पर प्रभावित यातायात को बहाल कर दिया गया।