अयोध्या : उमस से राहत दे गई सावन की पहली बरसात
मवई(अयोध्या) ! आसमान से बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई मूसलाधार झमाझम बारिश ने दो दिन से बढ़ी उमस और गर्मी से लोगों को राहत दे दी है।बुधवार की भोर शुरू हुई बरसात की वजह से सुबह उठते ही लोगों को सुहाना मौसम का लुफ्त उठाने को मिला।बरसात के कारण लोगों को अपने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना जरूर पड़ा लेकिन गांव के मासूम बच्चों सहित जवानों ने ठंडी हवाओं के साथ बौछारों का आनन्द भी खूब उठाया।सुहाने मौसम ने लोगों के चेहरे तो खिला ही दिए साथ ही साथ बीच बीच बारिश रुकने की वजह से ग्रामीणों को खाली समय में घूमने का मजा लेने का भी मौका दे दिया।फिरहाल आसमान में काले बादल छाने के साथ ही अंधेरे जैसा दृश्य दिन में ही देखने को मिला।लोग अपने घरों में ही बैठ खुशनुमा मौसम का लुफ्त उठाते रहे।मवई क्षेत्र के मखदूमपुर,जोलहनपुरवा,रानीबाजार,बकौली,लोधपुरवा,मथुरा का पुरवा,जखौली आदि गांवो में गांव के बच्चे बारिश में भीगकर खूब आनंद उठाया।