अयोध्या : एसडीएम के प्रयास से जलभराव से मिली निजात
पुलिया टूटने से सैकड़ो बीघा धान की फसल हुई थी जलमग्न
भेलसर(अयोध्या) ! एसडीएम ज्योति सिंह के प्रयास से सैकड़ो बीघा बरसाती पानी से जलमग्न हुई कृषि योग्य भूमि का पानी निकलने के आसार बढ़ गए है।सेतु निगम ने जल निकासी के लिए अस्थायी रूप से भेलसर रूदौली मार्ग पर ह्यूम पाइप ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान ध्वस्त हुई पुलिया के स्थान पर डलवायेगा।
मालूम कि एक पखवारा पूर्व हुई बरसात में भेलसर रुदौली मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के निर्माण के दौरान पुलिया टूट जाने से विधुत उपकेन्द्र रुदौली के पीछे की सैकड़ो बीघा खेती योग्य भूमि जल मगन हो गई थी।खेत में पानी भर जाने से धान की फसल डूब जाने से किसानो में आक्रोश व्याप्त था।इस बात को लेकर मोहल्ला वज़ीर गंज,पूरे क़ाज़ी,ग्राम गोगांवां,खैरन पुर के ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर भेलसर रूदौली मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवर ब्रिज के निर्माण के दौरान विधुत उपकेंद्र के सामने की पुलिया ध्वस्त हो जाने से जल निकासी न होने की शिकायत की थी।एसडीएम किसानों की शिकायत पर मौके पर पहुँच कर परियोजना प्रबंधक से जल निकासी की व्यवस्था के लिए कहा था।29 जून को किसान जगजीवन,राजेश मिश्रा,राजेंद्र,मैकू आदि ने एसडीएम ज्योति सिंह से मिलकर समस्या का समाधान न होने की जानकारी दी थी।बुधवार की दूसरी पहर सेतु निगम के अवर अभियंता मनीष श्रीवास्तव ने किसानों से मिलकर उनकी समस्या की जानकारी ली।अवर अभियंता ने बताया कि ओवर ब्रिज के नीचे विधुत उपकेन्द्र रूदौली और बाला जी के होटल के सामने बनी पुलिया के उच्चीकरण का प्रस्ताव स्टीमेट में शामिल नहीं है दोनों स्थानों पर नई पुलिया बनाने का स्टीमेट बनाया जा रहा है वैकल्पिक व्यवस्था में बरसाती पानी की निकासी के लिए दोनों स्थानों पर ह्यूम पाइप डलवाया जायेगा।