अयोध्या : शारदा सहायक नहर से निकली सिठौली माइनर कटी
माइनर कटने से लगभग 50 बीघा खेत हुआ जलमग्न,गांव में घुसा पानी,ग्राम प्रधान राम प्रेस यादव की सूचना पर पहुंची नहर विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से कटान पर बांधा बंधा।
मवई(अयोध्या) । नहरों व माइनरों की साफ सफाई में बरती गई लापरवाही का एक बड़ा दुष्परिणाम सामने आया है।शारदा सहायक नहर से निकलने वाली सिठौली माइनर की पटरी बीते कई दिनों से गांव के निकट पटरी क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों दी थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।विभागीय अधिकारियों की लापरवाही उस समय कटघरा के ग्रामीणों पर भारी पड़ गई जब बुधवार की भोर में उठे तो देखा कि जल प्रवाह इतना तेज था कि निकटवर्ती की कई बीघा की फसल जलमग्न हो गई और पानी खेतो से होते हुए गांव में घुस गया।इस मंजर को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरा मच गई।गांव के राजेन्द्र मिश्र ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान राम प्रेस को दी।जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान ने सूचना नहर विभाग के एई दिनेश वर्मा को दी।सूचना मिलते ही नहर विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद ने कटी माइनर पर बंधा लगवा दिया।ग्रामीण राम प्रकाश, अखिलेश,मानिकचंद आदि लोग बताते है कि
क्षेत्र की नहरों व माइनरों में मानक के अनुरूप सफाई की मांग की अधिकारियों द्वारा अनदेखी करनी हम किसानों पर भारी पड़ रही है।कई क्षेत्रों में जहां टेल तक पानी नही पहुंच पा रहा है,वहीं कई जगह माइनरों व नहरों में सफाई न होने के कारण उफान की स्थिति हैनतीजा यह है कि किसानों को कहीं सिंचाई के लिए पानी न मिलने तो कहीं रिसाव या कटान होने से फसलों में पानी भर जाने की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।किसानों व ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तो पहले ही किसान तमाम मुश्किलों से जूझ रहे हैं, दूसरे अब इस प्रकार की समस्या आने के बाद तो हम किसान तबाह ही हो जाएंगे।