सुलतानपुर : सड़क हादसे में थानाध्यक्ष व एक उपनिरीक्षक की मौत
कूरेभार(सुलतानपुर) ।अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित जमोली बार्डर के पास अज्ञात ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। कार पर सवार दो सब इंस्पेक्टर की मौके पर मौत हो गयी व दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
घटना कूरेभार के जमोली बार्डर की है। शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे अयोध्या की तरफ से आ रही कार संख्या यूपी 55 जेड 5621 को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि कार के परखच्चे उड़ गये। कार पर सवार दो दरोगा की मौके व दो लोग गम्भीर रूप से घायल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस जांच में दोनों मृतकों में नित्यानन्द यादव व राज कुमार यादव के रूप में हुई। दोनों सिद्धार्थ नगर जिले के चील्हपुर थाने पर तैनात थे।
बताया जा रहा है कि कार सवार लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट जा रहे थे। मृतक राज कुमार यादव पुत्र राम नरेश यादव गोरखपुर जिले के बिछिया जंगल तुलसीराम थाना शाहपुर के मूल निवासी है। जो वर्तमान समय मे चिल्हिया थाने के प्रभारी थे। सब इंस्पेक्टर नित्यानन्द पुत्र तपेश्वर जो दिवारिया जिले के बोरिया निवासी बताये जा रहे है। वही दोनों घायलों में नूर मोहम्मद व सलीम सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगंज बताए जा रहे है। सूचना पर एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यान जिला अस्पताल पहुंकर घायलों का हाल जाना ।