अयोध्या : बस पर यात्रा कर रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थियों में मौत
लखनऊ से गोरखपुर बस पर सवार सिद्धार्थनगर निवासी मृतक कर रहा था सफर,सफर के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर बस चालक ने यूपी 100 के जवानों को किया था सुपुर्द।
पटरंगा(अयोध्या) ! राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिपो की बस में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।बस चालक ने यूपी-100 पर फोन कर हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा पर पहुंचे।जहां पहले से मौजूद यूपी-100 के जवानों को वृद्ध का स्वास्थ्य खराब होने की बात बताकर शव को उन्हें हैंडओवर कर चलते बने।बाद में पुलिस के जवानों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने वृद्ध को लेकर सीएचसी मवई पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताविक पचहरी महुआ कला जनपद सिद्धार्थनगर निवासी मृतक व्यास मुनि मिश्र पुत्र हरिप्रसाद उम्र करीब 65 वर्ष तीन दिन पूर्व घर से किसी कार्य के लिए इलाहाबाद निकले थे।मृतक के पुत्र भीम ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे पिता ने फोन कर बताया कि वो वापस घर आ रहे है।उस समय वो बिल्कुल स्वस्थ थे।वही हाइवे चौकी पटरंगा के प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सायं लगभग चार बजे उन्हें पीआरबी 0929 द्वारा जानकारी दी गई कि लखनऊ से गोरखपुर जा रही बस यूपी 33 एके 5495 रोका और चालक व क्लीनर वृद्ध की हालत खराब बताते हुए उन्हें सौंप चलते बने।बाद में पीआरबी की सूचना पर आई एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी मवई भेजा गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि मवई पुलिस को पोस्मार्टम हेतु मेमो0 भेजा गया।लेकिन देर शाम तक शव सीएचसी पर ही मौजूद रहा।मवई थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि मृतक के परिजन आ रहे है।उनके आते ही शव को पंचनामा के बाद पोस्मार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।