अयोध्या : त्यौहार के दिन प्रशासन ने मवई चौराहा से हटवाया अतिक्रमण
मवई(अयोध्या) ।रुदौली तहसील क्षेत्र के मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मवई चौराहा पर मवई रोड़ की पटरियों पर दुकान लगाकर जीविकोपार्जन कर रहे अतिक्रमणकारियो पर सोमवार को नागपंचमी त्यौहार के दिन प्रशासन का डंडा चल गया।वही हटाए गए दुकानदारों ने इस कार्रवाई को नेताओ की गन्दी मानसिकता वाली ओछी राजनीति बताया है ।
मवई थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 28 से मवई ब्लाक जाने वाले मार्ग के किनारे पटरियों पर दुकान लगाने वाले अतिक्रमण कारियो को प्रशासन ने सोमवार को अभियान चलाकर हटवाने का दावा किया है।इस अभियान में सड़क की दोनों पटरियों के किनारे स्थित माया होटल,रामतीरथ होटल,सईद,नबी अहमद,वहीद,अजीम,तौहीद,अकबर और बौआ की दुकानों के सामने लगे टाटिया और छप्पर को हटवा दिया गया।इन दुकानदारों का कहना है कि वर्षो से हम लोग पटरी के किनारे दुकान लगाकर अपने बच्चों का पालन पोषण करते थे जिसे कुछ गंदी मानसिकता के लोगो के इशारे पर भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई की गई है।बताया कि हम लोग रोज कमाते है तो किसी तरह शाम को भोजन नसीब होता है।नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग के कर्मियों और पुलिस के साथ अतिक्रमण हटवाया गया है।इस मौके पर लोकनिर्माण विभाग के ऐई बीके सिंह भी मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि सड़क के दोनों ओर 7 मीटर तक अतिक्रमण हटवाया गया है।ये वही प्रशासन है जो रानीमऊ पटरंगा बाबा बाजार उमापुर ब्लॉक मुख्यालय भेलसर रुदौली में अतिक्रमण आज तक नही हटवा पाई।