कड़ियों को जोड़ हत्यारे की गर्दन तक पहुंचने में जुटी पुलिस
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात के खुलासे के लिए पुलिस कड़िया जोड़ हत्यारे की गर्दन तक पहुंचने की फिराक में है।घटनास्थल से मिले मृतक अध्यापक की कॉल डिटेल खंगालने के साथ ही पुलिस डॉग स्क्वॉयर्ड के जासूसी कुत्ते द्वारा दिए गए सुराग पर काम कर रही है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की तफ्तीश जारी है शीघ्र ही हत्या का राजफाश किया जाएगा।
बता दे कि पटरंगा थाना क्षेत्र के काजीपुरवा गांव के निकट रविवार की भोर बिहार के रहने वाले एक अध्यापक की गला रेती हुई लैश बरामद हुई थी।शव के पास से पुलिस को एक चाकू मोबाइल रुमाल डायरी व एक चिलम मिली थी।पुलिस के अनुसार मरोतक अध्यापक 28 जुलाई को अपने घर से रांची के लिए निकला था।एक अगस्त को मृतक अध्यापक की उसके बेटे राहुल से मोबाईल के जरिए बातचीत भी हुई थी।उसके बाद उनका मूबैल स्वीच आफ हो गया।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से मिले साक्ष्य व ग्रामीणों के बयान की कड़ियाँ जोड़कर जांच की जा रही है।चूंकि मामला हत्या जैसे गंभीर अपराध का है इसमें कोई निर्दोष न फंसे इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है।
इन्द्रदेव हत्याकांड में अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के काजीपुरवा गांव के निकट रविवार की सुबह मिले बिहार के अध्यापक के शव का सोमवार को पोस्मार्टम हो गया है।रविवार की देर रात करीब एक बजे पीएम हाउस पहुंचे मृतक अध्यापक इन्द्रदेव के पुत्र राहुल की तहरीर पर पटरंगा पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज अपनी तफ्तीश तेज कर दी है।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कल मृतक के पुत्र राहुल के ढेर से पहुंचने की वजह से पीएम नही हो पाया था।सोमवार को पोस्मार्टम के बाद शव को उनके बेटे के सुपुर्द किया गया है।इन्होंने बताया मृतक के बेटे राहुल की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारो का सुराग लगाया जा रहा है।
खुलासे के लिए तीन अलग अलग टीमें कर रही काम।
पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया बेरहमी से किये गए इस हत्या के खुलासे के लिए थाना स्तर पर तीन टीमें लगाई गई है।जो अलग अलग एंगिल पर काम भी कर रही है।इन टीमों में हाइवे चौकी प्रभारी,एसआई पवन राठौर,एसआई अभिषेक त्रिपाठी माले की पड़ताल में लगे है।इन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक छः लोगों को थाने लाकर पूँछताक्ष की गई।पूँछताक्ष में कुछ चीजें सामने आई है।जिसकी पुष्टि होते ही शीघ्र खुलासा हो सकता है।