आगरा : जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी बलात्कार और जमीनों के मामले में सिफारिश न करें- स्वतंत्र देव
आगरा ! भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया। ईदगाह स्थित होटल एवरग्रीन में समन्वय बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को हिदायत दी कि वे बलात्कार और जमीन के प्रकरण में किसी की सिफारिश न करें। इन मामलों में अधिकारियों को कानून के मुताबिक काम करने दें।उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सिफारिशों की वजह से संगठन की छवि खराब होती है।सिफारिश करने वाले नेता भी सवालों के घेरे में आते हैं। ऐसी तमाम शिकायतें हैं कि संगठन के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामलों में हस्तक्षेप करते हैं। कहीं-कहीं पैसे लेकर ट्रांसफर कराने की शिकायतें भी मिली हैं। ऐसे मामलों में भी दूर रहे। शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पदाधिकारी ध्यान रखें कि सही काम कहीं रुकना नहीं चाहिए और गलत काम होना नहीं चाहिए। कोई अधिकारी जनता को परेशान करता है तो उसकी शिकायत नेतृत्व से करें। बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने सदस्यता अभियान की जानकारी दी। कहा कि 12 अगस्त से सत्यापन कार्य किया जाएगा। जो कार्यकर्ता 50 सदस्य बनाएगा, उसे सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने नगला छउआ में चल रहे सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया और पौधरोपण किया।