अयोध्या : 22 करोड़ पौधरोपण का महाकुंभ आज,जिले में रोपित किए जाएंगे लगभग 35 लाख पौध
डीएम अनुझ झा व डीएफओ मनोज खरे की निगरानी में प्रातः 9 से ही शुरू हो जाएगा पौधरोपण अभियान,माइक्रोप्लान के तहत एक साथ वन विभाग सहित 22 विभाग करेंगे पौधरोपण।
मवई(अयोध्या) ! पौधरोपण को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का महत्वपूर्ण अभियान आज 9 जुलाई को जनपद सहित पूरे प्रदेश में चलेगा।पूरे प्रदेश में चलने वाले 22 करोड़ पौधरोपण अभियान महाकुंभ के अवसर पर आज जनपद में वन विभाग सहित कुल 22 विभाग के लोगों द्वारा लगभग 35 लाख पौध का रोपण किया जाएगा।इस महाकुंभ पर रोपित होने वाले पौधों की निगरानी के लिए ग्राम,न्यायपंचायत,ब्लॉक,तहसील व जनपद स्तर पर ऑडिटर, सेक्टर प्रभारी,व नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए है।जिला प्रभागीय वनाधिकारी मनोज खरे ने बताया कि जनपद को मिले लक्ष्य के तहत तैयारी लगभग पूर्ण है।इन्होंने कहा कि इस पौधरोपण महाकुंभ में किसी भी प्रकार की लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई भी निश्चित है।क्षेत्रीय वनाधिकारी रुदौली ओम प्रकाश ने बताया कि रुदौली रेंज में लगभग आठ लाख पौधों का रोपण होना है।जिसमें से लगभग 3 लाख 88 हजार पौध का रोपण विभाग द्वारा किया जाएगा और साढ़े चार पौध पंचायत,विकास,राजस्व,विद्युत,शिक्षा सहित लगभग 22 विभाग के लोगों द्वारा रोपित किया जाएगा।उपप्रभागीय वनाधिकारी एके सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 35 लाख 11 हजार 6 सौ 46 पौधों का रोपण होना है।जिसमें से 13 लाख 30 हजार 6 सौ 50 पौधे विभाग द्वारा रोपित किये जायेंगे।प्रत्येक रेंज के रेंजर की निगरानी में गुरुवार की सुबह नौ बजे से पौधरोपण शुरू किया जाएगा।डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने बताया रुदौली रेंज में पौधरोपण महाकुम्भ की तैयारी पूरी है।गुरुवार की शाम तक रोपण स्थल पर सारे पौध पहुंच गए है।
पौध लेने के लिए पौधशालाओं पर उमड़ी भीड़।
22 करोड़ पौधरोपण अभियान महाकुंभ के परिपेक्ष्य गुरुवार की सुबह से शाम तक रुदौली रेंज की चारों पौधशाला बसौड़ी विहारा बेतवा रेछ पर पौध उठाने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।थोड़ी हो देर में तीन रेंज पर पौध खत्म होने पर मवई अमानीगंज रुदौली ब्लॉक के पौधों की आपूर्ति में बसौड़ी पौधशाला ही सहायक बनी।यहां पर तीन तीन ब्लॉक के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव लेखपाल विद्युत कर्मियों शिक्षकों की भारी भीड़ ही पौधरोपण महाकुंभ का एहसास करा रही थी।अमानीगंज ब्लॉक से संबद्ध मवई के खंड विकास अधिकारी घनश्याम त्रिपाठी व रेंजर ओम प्रकाश की निगरानी में फॉरेस्टर नरेंद्र राव प्रत्येक ग्राम पंचायत को लक्ष्य के अनुरूप पौधों की आपूर्ति करते रहे।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी शंभूनाथ पाठक,लालजी चौरसिया,भगवानदीन,राजन,टीए आशीष तिवारी प्रधान राम प्रेस यादव राजेश यादव सहित भारी संख्या में मौजूद लोग क्रमवार पौधों का उठान कर रहे थे।
जनपद की शान रही बसौड़ी पौधशाला आज हो गई वीरान
प्रदेश में अपना अलग स्थान रखने वाला अयोध्या जनपद की शान रही बसौड़ी पौधशाला आज वीरान हो गई।इस पौधशाला पर छायाकार शोभाकार फलदार इमारती मेडिशनल सहित कुल लगभग 35 प्रजाति के पौध उगाए गए थे।नर्सरी प्रभारी शीतला प्रसाद यादव ने बताया कि हम लोगों ने साल भर कड़ी मेहनत कर अपनी पौधशाला को प्रदेश में अलग स्थान बनाया था।मासूम संतानों की तरह हम सभी एक एक पौध को पाल पोसकर बड़ा किया।हरे भरे पौधों से भरी बसौड़ी पौधशाला देख हर कोई आनंदित हो जाता था।लेकिन आज पौधरोपण अभियान महाकुंभ में इस पौधशाला में तैयार लगभग ढाई लाख पौध विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उठाए गए।जिसके बाद ये पौधशाला वीरान सी हो गई है।
तमसा के उद्गम स्थल से होगा महाकुंभ का आगाज
रुदौली रेज में पौधरोपण महाकुंभ का आगाज तमसा नदी के उद्गम स्थल से होगा।ये जानकारी देते हुए रेंजर ओम प्रकाश ने बताया कि रुदौली तहसील के बसौड़ी गांव में स्थित तमसा नदी के उद्गम स्थल पर गाजे बाजे के साथ पौधरोपण कर 22 करोड़ पौधरोपण अभियान महाकुंभ का आगाज किया जाएगा।