अयोध्या : रौजागांव चीनी मिल में 1600 पौधों का हुआ रोपण
रुदौली(अयोध्या) ! रौजागांव शुगर मिल में वृक्षारोपण महा कुंभ के अवसर पर मिल प्रबंधन द्वारा डेढ़ हजार पौधरोपण लगाए जाने का शुभारंभ सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह ने मिल परिसर में पौध लगा कर किया ।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह ने कहा कि प्रकृति मानव की सहचरी है ।वृक्ष के बगैर मनुष्य का जीवन अधूरा है ।वृक्षारोपण कर हमें धरती का श्रृंगार करना चाहिए । वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सहभागिता अनिवार्य रूप से निभाना चाहिए ।पौध रोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुदौली क्षेत्राधिकारी डा.धर्मेन्द्र यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पल्लवी सिंह, शिशिर कुमार श्रीवास्तव, रौजागांव चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक इकबाल सिंह, अतिरिक्त महाप्रबंधक पावर मुकेश मित्तल व मनोज त्रिपाठी, पंकज शाही, राजीव श्रीवास्तव, हरि सक्सेना, डा.नजीर अब्बास , सुरक्षा अधिकारी एके पांडेय व वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे ।