अयोध्या : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही छात्र के भविष्य को संवारता है-ऋषिकेश उपाध्याय
मवई(अयोध्या) ! कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उस पारस मणि की तरह से है जो बालकों के मध्य ज्ञान,संस्कृति,संस्कार,अनुशासन,राष्ट्रप्रेम जैसे मूल्यों का बीजारोपण
करता है।ये उदगार अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरौली में आयोजित वृक्षारोपण एवं निःशुल्क शैक्षिक साम्रगी के वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व उस पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मात्र रोजगार का साधन नहीं है बल्कि शिक्षा मनुष्य को सभ्य,परिष्कृत और कुशल बनाती है तथा उसे समाज,समुदाय और देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और उत्तरदायी बनाती है।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत किया गया।उसके उपरांत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दो मिनट का मौन रख धोक प्रकट किया गया।उसके उपरांत विद्यालय परिसर में अतिथियों द्वारा सौ पौधों का रोपण किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के 322 छात्र छात्राओं में निःशुल्क ड्रेस,टाई,बेल्ट,जूता,मोजा व परिचय पत्र का वितरित किया।इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह खण्ड़ शिक्षा अधिकारी मवई अरूण वर्मा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा ड़िलवल के प्रबंधक अनुज तिवारी जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ नीलमणि तिवारी ओम प्रकाश शुक्ल मो. आरिफ आशुतोष तिवारी संजय सिंह ग्राम प्रधान बरौली मो.अकील,मंहत रामचन्द्र दास , डा.अनवर हुसैन खां,अनुज सिंह,अनूप दूबे,आदित्य शुक्ला,संध्या द्विवेदी उमेश पांडेय,निर्मल शर्मा कमलेश प्रमुख मनमोहन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।