दिनदहाड़े दो बुजुर्गों पर बदमाशों ने बरसाई गोली,घटना में विरजन सिंह हत्याकांड के जुड़े तार
मवई(अयोध्या) ! कार सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दो बुजुर्गों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। एक बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।घटना को विगत माह में हुई मवई की चर्चित बिरजन सिंह हत्याकांड के प्रतिशोध से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।फिरहाल दिनदहाड़े गोलीबारी की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।हालांकि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। घटना रविवार की दोपहर मवई थाने के बाबा बाजार चौकी से चंद दूरी भवानीपुर गांव की है।
तालगांव निवासी सुंदरलाल (65) व कछिया गांव निवासी परमेश्वर (60) अपनी बाइक से अपने घर जा रहे थे।बाबाबाजार चौराहा पार करते ही पीछे से पहुंचे कार सवार बदमाशों ने दोनों बुजुर्गों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दी।सुंदरलाल के पेट में गोलियां लगीं, जबकि परमेश्वर के बाएं हाथ पर चार गोली लगी है।पुलिस सुंदरलाल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची,जबकि परमेश्वर को मवई सीएचसी लाया गया।जिला अस्पताल में सुंदरलाल की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। कुछ देर बाद बेहतर इलाज के लिए परमेश्वर को भी जिला अस्पताल भेज दिया गया।एसडीएम ज्योति सिंह समेत सीओ व कई थानों की पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।घायल सुंदर के दो पुत्र शिवप्रसाद, वासुदेव व परमेश्वर का पुत्र उमेश मवई के चर्चित बिरजन सिंह हत्याकांड में आरोपित है।तीनों की अभी जमानत नहीं हुई है जो मंडल कारागार में निरुद्ध है।सीओ डॉ. धर्मेन्द्र यादव बताते हैं कि बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। घायल सुंदर व परमेश्वर ने दो बदमाशों को पहचान लिया है। मामला बिरजन हत्याकांड से जुड़ा है।