यूपी : दो जिलों में पुलिसकर्मियों को 20 से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश
लखनऊ ! गाजियाबाद और बिजनौर जिले में दो पुलिसकर्मियों के आत्महत्या कर लेने की घटना से पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। डीजीपी ओपी सिंह ने एक तरफ जहां साप्ताहिक अवकाश देने की योजना को दो जिलों में प्रयोग के तौर पर शुरू करने का फैसला किया है, वहीं पुलिसकर्मियों को तनाव और मानसिक अवसाद से बचाने के लिए मनोवैज्ञानिकों की सेवाएं लेने का निर्देश दिया है।डीजीपी ने हर पुलिसकर्मी को अनिवार्य रूप से हफ्ते में एक दिन अवकाश देने की योजना पर आगे बढ़ते हुए इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बाराबंकी व कानपुर नगर जिले में शुरू करने का फैसला किया है। दोनों जिलों में आगामी 20 अगस्त से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि योजना लागू होने के बाद दोनों जिलों में पुलिस के कामकाज पर पड़ने वाले प्रभाव और इसके लिए जिले में थाना स्तर पर जरूरी मैनपॉवर का मूल्यांकन करते हुए अन्य जिलों में इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा।