अवैध प्लाटिंग के चक्कर मे गेरौंडा गांव में जलनिकासी मार्ग अवरुद्ध,विद्यालय व कब्रिस्तान सहित गांव में भरा पानी
रुदौली(अयोध्या) ! तहसील रुदौली ग्राम पंचायत गेरौड़ा में एक अवैध प्लाटिंग के चक्कर मे जलनिकासी मार्ग अवरुद्ध हो गया।जिसके चलते गेरौंडा गांव के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।भारी बारिश व चमरहिया की जल निकासी अशरफ गड़हा में न होने के कारण प्राथमिक विद्यालय व कब्रिस्तान भी पानी से लगभग डूब चुका है और लोगों के घरों की दीवारों से पानी लग चुका है जिससे लोगों को भारी नुकसान होने का खतरा बना हुआ है इसकी शिकायत ग्राम पंचायत गेरौड़ा के निवासियों ने फोन के माध्यम से ग्राम पंचायत सचिव को दी जा चुकी है और प्रधान प्रतिनिधि शाहिद मियां को इसकी जानकारी होने के बाद भी कोई उचित कदम नही उठाया गया।जिसका नतीजा आज गांव वालों को हर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चमरहिया से अशरफ गड़हा की ओर दसको वर्ष से बहते नाले की निकासी को बंद कर दिया गया था।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन पर पहले ही की जा चुकी थी जिसका निस्तारण बिना सर्वे किए ही कागज पर ही कर दी गई।जिसका खामियाजा बुधवार को भारी वर्षा होने के कारण गांव वालों को भुगतना पड़ रहा है।आक्रोशित ग्रामीणों ने आज पुनः एसडीएम रुदौली को पत्र देकर जलनिकासी मार्ग बहाल कराने की मांग की है।