अयोध्या : मोहर्रम से पूर्व दो जिलों के प्रशासनिक अफसरों ने मिलकर पटरंगा क्षेत्र के खड़पिपरा गांव में की बैठक
आगामी मोहर्रम पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अफसरों ने की अपील,बाराबंकी व फैजाबाद की सीमा पर स्थित है खड़पिपरा गांव,मोहर्रम से पूर्व अफसरों ने कसी कमर।
पटरंगा(अयोध्या) ! आने वाले मोहर्रम त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने व अफवाह से बचने के लिए पटरंगा थाना क्षेत्र के खंड पिपरा गांव में एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह व एडीएम प्रशासन ने तजियादारों व अन्य ग्रामीणों की जनचौपाल लगाई।
बता दे विगत दो वर्ष पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र के खड़पिपरा सहित आस पास के तीन गांवो में आठवीं मोहर्रम के दिन हुए उपद्रव को लेकर इस बार प्रशासन पहले से ही सचेत है।दो जनपदों की सीमा पर बसे इस गांव में बुधवार की शाम बाराबंकी व फैजाबाद दोनों जिलों के सीमावर्ती तहसील रामसनेहीघाट व रुदौली के अफसरों ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की।बैठक में अफसरों ने ग्रामीणों से पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा जहां जहां पूर्व में धार्मिक पर्वों में उपद्रव हुए है।ऐसे गांव के ग्रामीण ध्यान रखे कही भी छोटी मोटी बात हो तुरंत बताये।हम सभी मिलकर उसे हल करेंगे।लेकिन ध्यान रहे यदि किसी ने भी माहौल विगाड़ने की कोशिश भी की तो उसकी जगह सीधे जेल ही होगी।वो फिर चाहे जो हो।एडीएम प्रशासन के आवाहन पर सभी ग्रामीणों ने भी आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सहमति व्यक्त की एवं बच्चा चोरी की अफवाह के संबंध में बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया साथ हिदायत दिया कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।कोई भी संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई देता है या प्रकाश में आता है तो उसकी सूचना तत्काल डायल हंड्रेड व स्थानीय पुलिस को दें।फेसबुक व्हाट्सऐप पर एडिट कर तमाम फर्जी मैसेज वाइरल होते है उसे फारवर्ड करने से बचे और नजर अंदाज करें।क्योंकि शोशल मीडिया टीम निगरानी कर रही है चिन्हित होने पर सीधे जेल जाना पड़ेगा।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस गांव में सातवीं व आठवीं मोहर्रम के दिन बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र से कुछ लोग अल्लम का जुलूस लेकर आते है।जिसमें दो बार हुड़दंग भी हो चुका।इस बार सुरक्षा के पूरा पुख्ता इंतजाम किया जा रहा।ऐसे विवादित गांवो में पहले से ही पुलिस के खास मुखविर गांव के लोगों पर हर तरीके से पैनी नजर रख रहे है।कुछ अराजक तत्व चिन्हित किए जा रहे।जिन्हें पहले ही पाबंद किया जाएगा।इसके अलावा इन गांवों में पुलिस दरोगा के अलावा कुछ शादी वर्दी में भी पुलिस के खुफिया तंत्र लोगों के बीच व गांव के हर नुक्कड़ चौराहों पर मौजूद रहेंगे।जिसका इशारा मात्र मिलने से अराजक तत्वों को जेल जाना पड़ सकता है।बैठक में एडीएम प्रशासन पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष सिंह बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना प्रभारी पीके झाँ सहित ग्राम प्रधान तजियादार व पुलिस मित्र मौजूद रहे।