अयोध्या : कृषि कल्याण केंद्र के निर्माण में बाधक बने पेड़ों की हुई नीलामी,डीएफओ के आदेश के बाद होगी कटाई
मवई(अयोध्या) ! ब्लाक मवई के परिसर में स्वीकृत मल्टी प्रपज सीड स्टोर( कृषि कल्याण केंद्र) के निर्माण में बाधक बन रहे पेड़ो की आज नीलामी की गयी।ब्लाक मवई में शासन की तरफ से मल्टी प्रपज सीड स्टोर( कृषि कल्याण केंद्र) की स्वीकृति मिल गयी है।जिस स्थान पर भवन बनना है वहाँ पर नौ सागौन के पेड़ तथा एक अमलतास का पेड़ लगा हुआ है।पेड़ों की नीलामी के लिये जिला विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मवई डाक्टर घनश्याम त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गयी।समिति में बी डी ओ मवई के अलावा सदस्य के रूप में पशु चिकित्साधिकारी मवई डाक्टर सी बी वर्मा तथा वन विभाग के फारेस्टर नरेंद्र राव शामिल थे। समिति ने बुधवार को नीलामी करने के लिये ब्लाक में खुली बैठक आयोजित की।बैठक में क्षेत्र के दर्जनों लोगों की उपस्थिति में पेड़ो की नीलामी हुई।पांच हजार रुपये से बोली शुरू हुई जो आखिर में 25 हजार रुपये तक गयी।आखिरी बोली मवई के शुऐब खाँ ने लगाई जब इससे अधिक किसी ने बोली नही लगाई तो समिति ने शुऐब का नाम फाइनल कर दिया।फारेस्टर नरेंद्र राव ने बताया कि विक्रय मूल्य का पचास प्रतिशत धनराशि जमा करा ली गयी है शेष धनराशि जमा करने के बाद खण्ड विकास अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर प्रभागीय वनाधिकारी की अनुमति से पेड़ो के कटान की प्रक्रिया शुरू होगी।बैठक में सहायक विकास अधिकारी कृषि उमाशंकर वर्मा संदीप कुमार तथा मेहन्दी हसन भी उपस्थित थे।