अयोध्या : मवई में अच्छी सेहत के लिए 60 हजार बच्चों ने खाई पेट के कीड़ों की दवा
मवई(अयोध्या) ! बच्चों को पेड़ के कीड़ों से मुक्ति दिलाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को मवई ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूलो मदरसों,आंगनबाड़ी केन्द्रों में उत्साहपूर्वक मनाया गया।इस दिवस के मौके पर दो साल से 19 साल तक के बच्चों को दवा खिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया गया।
मवई ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरेशाहलाल के अलावा प्राथमिक विद्यालय डिलवल पूरे काजी बसौड़ी पटरंगा मखदूमपुर खेदीपुर पालपुर सहित लगभग सभी विद्यालयों में कृमि दिवस का आयोजन किया गया।इस दिवस का शुभारंभ कार्यक्रम हुआ।सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने अपने हाथों से बच्चों को दवा खिलाई और अभियान का शुभारंभ किया।इन्होंने बताया बच्चों के पेट में कीड़ों की समस्या आम है और समय-समय उन्हें इसकी इसकी दवा नहीं खिलाने का असर उनकी सेहत पर पड़ता है। इस समस्या का असर उनके शारीरिक,मानसिक और बौद्धिक विकास पर पड़ता है।कमजोरी से बच्चों का स्वभाव भी बदल जाता है।जागरूक अभिभावक बच्चों की इस समस्या का ध्यान रखते हैं और उन्हें दवा खिलाते हैं पर जो अभिभावक इस समस्या से अंजान हैं वह बच्चों की इस समस्या को समझ नहीं पाते हैं। बच्चों की यह समस्या देशव्यापी है और इससे निपटने को अभियान भी देश्वापी चला।सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि इस दिवस के मौके पर मवई ब्लॉक क्षेत्र के साठ हजार बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई गई।