अयोध्या : सीओ ने लोगों से की अपील- बच्चा चोरी अफवाहों से बचें, कानून हाथ में ना ले
पटरंगा(अयोध्या) । यूपी से लगातार बच्चा चोरी से जुड़ी अफवाहें और हिंसा के मामले सामने आ रही हैं। जहां बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने का डीजीपी ओपी सिंह ने फैसला लिया है।वही इस अफवाह से बचने के लिए गांव गांव में बैठक कर लोगो को जागरूक करने का भी निर्देश दिया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश गुरुवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के मथुरा पुरवा गांव में एक जनचौपाल आयोजित हुई।जनचौपाल में लोगो को संबोधित करते हुए सीओ धर्मेंद्र यादव ने अभी कुछ माह पूर्व मथुरा का पुरवा गांव के समीप राजमार्ग पर हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए कहा कि अफवाह से दूर रहे। अफवाह फैलाकर भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।इन्होंने कहा कि रासुका के साथ ही भीड़ हिंसा में 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अफवाह फैलाने से हो रही भीड़ हिंसा के मामलों की रोकथाम के लिए हम व हमारी पुलिस तत्पर है और ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा भी जाएगा।इन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने लोगों से कानून हाथ में ना लेने और हिंसा नहीं करने को कहा है।साथ ही यह भी कहा कि इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचित करें।इस अवसर पर एसआई मनोज प्रजापति पप्पू यादव,शेर बहादुर यादव,मो0 अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।