अयोध्या : झोला छाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसना शुरू
मवई(अयोध्या) ! तहसील रुदौली क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है।गुरुवार की शाम सीओ रुदौली धर्मेंद्र यादव पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ मियां पुरवा चौराहा पहुंचे सीएचसी मवई प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने एक निजी क्लिनिक पर छापेमारी की।हालांकि छापेमारी के दौरान क्लिनिक पर कोई मरीज नही मिला।क्लिनिक संचालक विजय कुमार ने रजिस्ट्रेशन पत्र आदि दिखाया।क्लिनिक से लगभग दो ठेलिया ग्लूकोज के बोतल निकले व काफी मात्रा में सिरिंज व अंग्रेजी दवाइयां भी बरामद हुई है।ग्रामीण बताते है कि उक्त क्लिनिक पर ऑपरेशन डिलवरी आदि की सेवाएं भी ढ़ी जाती है।सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने बताया क्लिनिक की जांच चल रही है।मानक विहीन होने पर उसे सीज कर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इन्होंने बताया अभियान चलाकर मवई क्षेत्र में संचालित अप्रशिक्षित अपंजीकृत क्लीनिकों अस्पतालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।