अम्बेडकरनगर:36घंटे बाद नदी से निकाला गया बुजुर्ग का शव
ग्रामप्रधान का प्रयास आखिरकार रंग लाया,शनिवार को शौच के दौरान नदी में फिसल कर डूबे बुजुर्ग का शव लगभग 36घंटे बाद नदी के तलहटी में मिला।पुलिस,गांववासियों व गोताखोरों के संयुक्त प्रयास से शव को बाहर निकाला गया।शव घर पहुँचते ही कोहराम मच गया।वहाँ पहले से मौजूद उपनिरीक्षक मुन्नीलाल चौधरी, सिपाही दीपचंद्र यादव,शशिकांत ने शव का देर रात तक पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।घटना थानाक्षेत्र के नेमपुर घाट का दो दिन पूर्व का है जहाँ हुसैनपुर विपहन निवासी बुजुर्ग राजदेव मौर्य शौच करते समय नदी के तेज धारा में बहकर डूब गए थे।पुलिस, ग्रामप्रधान, स्थानीय गोताखोर के साथ ही टांडा से आए गोताखोर भी मन्झुई नदी में डूबे बुजुर्ग के शव को नही ढूंढ पाए।ग्रामप्रधान शिवपूजन विश्वकर्मा आसपास के दर्जनों गोताखोरों को बुलाकर नदी में शव की तलाश जारी रखी।गोताखोरों की मेहनत रंग लाई बुजुर्ग का शव नेमपुर घाट से लगभग पांच सौ मीटर दूर नदी की तलहटी से बरामद किया गया।थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज ने बताया कि शव को पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।